31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2025 Final में भारत से भिड़ंत से पहले ICC ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 फाइनल से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस राऊफ को आईसीसी की ओर से जुर्माना लगाया गया है, जबकि साबिहजादा फहरान को चेतावनी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Haris Rauf

पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस राऊफ (फोटो सोर्स: IANS)

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के क्रिकेटर साहिबजादा फरहान और हारिस राऊफ के उकसावे वाले सेलिब्रेशन पर सुनवाई हुई।

इस सुनवाई में आईसीसी (ICC) ने 21 सितंबर को दुबई में सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को जहां गनशॉट सेलिब्रेशन के लिए चेतावनी दी, वहीं उकसावे के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को आचार संहिता के तहत लेवल-1 के अपराध का दोषी पाया। खेल को बदनाम करने के लिए उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई गई है। हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया।

यहां यह बता दें कि 21 सितंबर को हुए एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के अभद्र व्यवहार की शिकायत भारत की तरफ से की गई थी। मैच में साहिबजादा फरहान ने जहां गन सेलिब्रेशन किया था, वहीं हारिस राऊफ ने बाउंड्री लाइन पर प्लेन गिराने का इशारा किया था और अंगुली से 6-0 का इशारा किया था। हारिस राऊफ का यह व्यवहार खेल भावना को भड़काने वाला था।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान 41 साल के एशिया कप फाइनल में पहली बार आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के सुपर-4 में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है। वैसे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में अब तक कुल 15 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत ने 11 मैच में जीत हासिल की है और उसे 3 मुकाबले में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी है, जबकि एक मुकबाल


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग