
World Championship of Legends (Photo Credit X)
Ind vs Pak: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ आज भी गुस्सा देखा जा सकता है। इस असर खेल के मैदान तक पहुंच गया है, तभी तो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया था। इसके चलते आयोजकों को भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को रद्द करना पड़ा था। इस मुकाबले के रद्द होने से तिलमिलाए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारत और भारतीय खिलाड़ियों पर तीखा हमला बोला है।
युवराज सिंह कप्तानी वाली भारत चैंपियंस के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से हटने पर सवाल उठाते हुए 40 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, पूरी दुनिया उनके बारे में बात कर रही है। उन्होंने क्रिकेट और प्रशंसकों को क्या संदेश दिया है? आप क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हो? अब आप हमारे साथ वर्ल्ड कप में नहीं खेलें..अब आप हमारे साथ आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेलें। ऐसा वादा करें।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट यहां ही नहीं रुके। उन्होंने तो भारत की ओर से ओलंपिक में भी पाकिस्तान का बॉयकाट करने करने को भी कहा। उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि हर चीज की अपनी जगह है, लेकिन जब आप हर कड़ी को जोड़ रहे हो तो हमारे खिलाफ किसी भी स्तर पर और टूर्नामेंट में नहीं खेलें। ओलंपिक में भी नहीं। कृपया ऐसा ही करें। मैं देखूंगा कि वे कितना राष्ट्रवाद दिखा सकते हैं।
सलमान बट ने आगे कहा, ''ये कैसी मानसिकता है? मुझे समझ नहीं आ रहा। ये फ़ैसला किसका है? वो 4-5 लोग, जिन्होंने नहीं खेलने का फ़ैसला किया, उनकी वजह से, दूसरे लोग, जिनकी शायद खेलने की मानसिकता थी, दबाव महसूस कर रहे थे''
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में वर्ल्ड कप विनर युवराज सिंह भारत चैंपियंस के कप्तान हैं। इस टीम में शिखर धवन, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, वरुण आरोन जैसे खिलाड़ी थे। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस टीम की कमान शाहिद अफरीदी के हाथों में थी और उनकी टीम में यूनिस खान, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, कामरान अकमल जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
Updated on:
22 Jul 2025 05:55 pm
Published on:
22 Jul 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
