नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 01:13:33 pm
Siddharth Rai
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। कमिंस ने प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। वहीं, तनवीर सांघा वनडे में डेब्यू कर रहे हैं। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए हैं।
India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज के पहले दो मुक़ाबले जीतकर पहले ही 2-0 से आगे चल रहा है और सीरीज अपने नाम कर चुका है। ऐसी में उनकी नज़रें क्लीन स्वीप पर होंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा।