
Rohit Sharma and Jos Buttler
India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड की टीमें एक बार फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी। भारत ने नागपुर और कटक में खेले गए दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड को क्रमशः 4-4 विकेट से हराया और वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे खेला जाएगा।
ऐसे में भारतीय टीम जहां क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं इंग्लैंड आखिरी मैच में जीत दर्ज कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान रवाना होना चाहेगी। भारतीय टीम की बागडोर एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं जोस बटलर इंग्लैंड टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 108 वनडे खेले गए हैं। इनमें भारत का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी रहा है। भारत को इंग्लैंड से कुल 60 वनडे में जीत और 44 मुकाबलों में हार मिली है, जबकि 2 मैच टाई और 3 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
घरेलू मैदान पर भी भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारी रहा है। घरेलू सरजमीं पर भारत ने इंग्लैंड से कुल 54 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 36 मैच में जीत और 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच टाई रहा।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से शुरू होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकेंगे।
Updated on:
10 Feb 2025 09:41 pm
Published on:
10 Feb 2025 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
