3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद फिर नहीं मिले हाथ, टीम इंडिया ने 88 रन से रौंदा

IND W vs PAK W Match Highlights: आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2025 में रविवार रात भारतीय महिला टीम ने पाकिस्‍तान महिला टीम के खिलाफ 88 रनों से शानदार जीत दर्ज की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Oct 06, 2025

Ind W vs SL W 2nd T20i Preview

भारतीय महिला टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

IND W vs PAK W Match Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2025 के मुकाबले में रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में 88 रन से हरा दिया। 248 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 पर सिमट गई। इस मैच सबसे दिलचस्‍प बात ये रही कि पुरुष टीमों की तरह ही भारतीय महिला खिलाडि़यों ने भी पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया।

भारत ने बनाए 247 रन

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। मंधाना ने 23 और रावल ने 31 रन बनाए। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। 65 गेंदों की पारी में हरलीन ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25 और स्नेह राणा ने 20 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर भारत को 247 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए।

सिद्रा अमीन ने खेली 81 रनों की पारी

248 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से सिद्रा अमीन एकमात्र ऐसी बल्लेबाज रहीं, जो भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सकीं। अमीन ने 106 गेंद पर 1 छक्का और 9 चौके की मदद से 81 रन की पारी खेली। नतालिया परवेज ने 46 गेंद पर 33 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सिद्रा नवाज ने 14 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सकीं।

क्रांति और दीप्ति ने झटके तीन-तीन विकेट

भारत की तरफ से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। क्रांति ने 10 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए। स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए। क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।