23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील गावस्‍कर हुए धोनी के मुरीद, बोले- ऐसा कप्‍तान न कभी हुआ और न भविष्‍य में होगा

Sunil Gavaskar on MS Dhoni : बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में आज चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कैप्‍टन कूल एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। गावस्कर ने धोनी को आईपीएल क‍े इतिहास का सर्वश्रेष्ट कप्तान बताया है।

2 min read
Google source verification
ipl-2023-sunil-gavaskar-said-there-has-never-been-captain-like-ms-dhoni-and-will-never-happen-in-future.jpg

सुनील गावस्‍कर हुए धोनी के मुरीद, बोले- ऐसा कप्‍तान न कभी हुआ और न भविष्‍य में होगा।

Sunil Gavaskar on MS Dhoni : आईपीएल 2023 के तहत आज बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा। आरसीबी की कमान जहां फाफ डु प्‍लेसिस संभालते नजर आएंगे, वहीं सीएसके एक बार फिर एमएस धोनी की कप्‍तानी में उतरेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कैप्‍टन कूल एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। गावस्कर ने धोनी को आईपीएल क‍े इतिहास का सर्वश्रेष्ट कप्तान बताया है। इसके साथ ही कहा है कि धोनी के जैसा कप्तान न कभी हुआ है और न ही भविष्य में होगा।

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स अच्‍छी तरह से जानता है कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे बाहर निकला जाता है। यह सिर्फ एमएस धोनी की कप्तानी से ही संभव हो सका है। 200 मैचों में कप्तानी करना आसान नहीं होता है। इतने अधिक मैचों में कप्तानी के बोझ के कारण उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हो सकता है।

धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास

यहां बता दें कि 12 अप्रैल को एमएस धोनी ने चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उतरते ही सीएसके के लिए 200 मैच में कप्‍तानी का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा था। धोनी यह रिकॉर्ड कायम करने वाले आईपीएल के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी टीम इंडिया और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों भी शामिल हैं। सीएसके को वह चार बार चैंपियन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें : ईशान किशन को सुहाना खान ने सरेआम दी गाली?

एमएस धोनी के रिकॉड पर एक नजर

एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने उनकी कप्‍तानी में 2007 का टी20 वर्ल्‍ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। धोनी के नाम 90 टेस्ट में 4876 रन और 350 वनडे में 10773 रन तो 98 टी20 में 1617 रन दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में 5036 रन बना चुके हैं। धोनी के नाम वनडे में एक विकेट भी है।

यह भी पढ़ें :धोनी की चोट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें RCB के खिलाफ आज खेलेंगे या नहीं