
Kavya Maran To SRH Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल (IPL 2024 Final) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन टी20 क्रिकेट खेलने का तरीका बदलने वाली यह खिताबी मुकाबले में सिर्फ 113 रन पर ढेर हो गई। 114 रन के लक्ष्य को कोलकाता (KKR) ने 11वें ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस हार के बाद टीम का मालकिन काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की ड्रेसिंग रुम में गईं और खिलाड़ियों से ऐसे बात की, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
काव्या ने हार के बावजूद कहा कि उनके खिलाड़ियों ने सबको गौरवांवित किया है। उन्होंने टी20 खेलने का तरीका बदल दिया। काव्या ने कहा, "आप लोगों ने जैसा खेल दिखाय है, उसकी वजह से ही आज सब लोग हमारे बारे में बात कर रहे हैं। आप सभी ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और इसकी वजह से आपका खेल देखने के लिए फैंस स्टेडियम पहुंचे। भले ही खिताब केकेआर ने जीता हो लेकिन मुझे विश्वास है कि हर कोई हमारे बारे में बात करने वाला है।"
आपको बता दें कि रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले आंद्रे रसल की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर के शानदार अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और पैट कमिंस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
Published on:
27 May 2024 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
