27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स जीत के चौके के साथ टॉप पर, जानें अन्‍य टीमों का हाल

IPL 2024 Points Table Updates: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराते हुए जीत का चौका लगाया है। इसके साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और आरसीबी 8वें पायदान पर। आइये जानते अन्‍य टीमों का क्‍या हाल है।

less than 1 minute read
Google source verification
IPL 2024 Points Table

IPL 2024 Points Table Updates: आईपीएल 2024 का 19वां मैच शनिवार रात जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्‍थान ने आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्‍त देते हुए जीत का चौका लगाया है। इसी शानदार जीत के साथ ही राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम एक बार फिर आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। जबकि इस हार के साथ आरसीबी 8वें पायदान पर पहुंच गई है। आइये आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में अन्‍य टीमों का हाल जानते हैं।


राजस्थान ने छीना केकेआर का ताज

राजस्थान रॉयल्स ने लगातार चार मुकाबले जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़ते हुए नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। राजस्थान रॉयल्‍स और केकेआर ही इस सीजन में दो ऐसी टीमें हैं, जिन्‍होंने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं। जबकि मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपने सभी मुकाबले गंवाए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्‍थान पर है।


IPL 2024 Points Table



















































































































नंबरटीममैचजीतहारटाई/नो रिजल्‍टअंकनेट रन रेट
1राजस्थान रॉयल्‍स4400/08+1.120
2कोलकाता नाइट राइडर्स3300/06+2.518
3चेन्‍नई सुपर किंग्‍स4220/04+0.517
4लखनऊ सुपर जायंट्स3210/04+0.483
5सनराइजर्स हैदराबाद4220/04+0.409
6पंजाब किंग्‍स4220/04-0.220
7गुजरात टाइटंस4220/04-0.580
8रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5140/02-0.843
9दिल्‍ली कैपिटल्‍स4130/02-1.347
10मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 0 03030/00-1.423