Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolkata Knight Riders, IPL 2025 Mega Auction: केकेआर ने इन खिलाड़ियों को खरीदा, देखें पूरा स्क्वाड

केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 12- 12 करोड़ में रिटेन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Kolkata Knight Riders full squad, IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चौंकाने वाली बोली लगाते हुए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। केकेआर इस ऑक्शन में 51 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरा था। राजस्थान रॉयल्स (RR) के अलावा केकेआर ने भी छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उनके पास एक भी राइट टू मैच कार्ड (RTM) नहीं हैं।

केकेआर ने अय्यर के अलावा विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक, क्विंटन डी कॉक, तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और अंगकृष् रधुवंशी को भी अपनी टीम से जोड़ा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया। केकेआर ने चार कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। उन्होंने रिंकू सिंह को 13 करोड़, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 12- 12 करोड़ में रिटेन किया है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को चार - चार करोड़ दिये हैं। तो आइए एक नज़र डालते हैं केकेआर ने इस ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को खरीदा है।


बल्लेबाज -
रिंकू सिंह – 13 करोड़
अंगकृष् रधुवंशी - 3 करोड़
रोवमैन पॉवेल – 1.50 करोड़ ✈
मनीष पांडे - 75 लाख
अजिंक्य रहाणे - 1.50 करोड़

विकेट कीपर -
क्विंटन डी कॉक - 3.60 करोड़ ✈
रहमानुल्लाह गुरबाज़ - 2 करोड़ ✈

ऑलराउंडर -
सुनील नरेन – 12 करोड़ ✈
आंद्रे रसेल – 12 करोड़ ✈
रमनदीप सिंह – 4 करोड़
वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़
अनुकूल रॉय - 40 लाख
मोईन अली - 2 करोड़ ✈

गेंदबाज -
वरुण चक्रवर्ती – 12 करोड़ रुपये
हर्षित राणा – 4 करोड़ रुपये
एनरिक नॉर्खिया - 6.50 करोड़ ✈
वैभव अरोड़ा - 1.8 करोड़
मयंक मारकंडे - 30 लाख
स्पेंसर जॉनसन -2.80 करोड़ ✈
उमरण मालिक - 75 लाख