scriptमहेला जयवर्धने ने श्रीलंका की विश्व कप टीम से जुड़ने से किया मना, कहा- क्रिकेट बोर्ड से हो चुका है मोहभंग | Mahela Jayawardene refuses to join Sri Lanka World Cup cricket team | Patrika News

महेला जयवर्धने ने श्रीलंका की विश्व कप टीम से जुड़ने से किया मना, कहा- क्रिकेट बोर्ड से हो चुका है मोहभंग

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2019 07:04:40 pm

Submitted by:

Mazkoor

2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं महेला जयवर्धने
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप टीम से जुड़ने का दिया था ऑफर
कहा- अब उनके लिए कोई भूमिका नहीं बची है

Mahela Jayawardene

महेला जयवर्धने ने श्रीलंका की विश्व कप टीम से जुड़ने से किया मना, कहा- क्रिकेट बोर्ड से हो चुका है मोहभंग

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने देश की विश्व कप टीम से किसी भी भूमिका में जुड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश में आज क्रिकेट की जो आज हालत है, उस हालत में उनका टीम से मोहभंग हो गया है। महेला जयवर्धने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

मिला था निमंत्रण : जयवर्धने

श्रीलंका पूर्व स्टार बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने स्वीकार किया कि उन्हें विश्व कप टीम से जुड़ने का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास इससे भी ज्यादा और कई अहम काम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनसे जिस भूमिका की उम्मीद की जा रही थी, वह उसे समझ नहीं पाए।

टीम चुने जाने के बाद जुड़ने का कोई मतलब नहीं : महेला

जयवर्धने ने कहा कि विश्व कप अभियान से अब उन्हें शामिल करने का कोई मतलब नहीं बनता, जब टीम चुन ली गई है। अब सबकुछ हो चुका है। अब इस अभियान में उनके लिए कोई जगह नहीं बची है। वह टीम प्रबंधन के साथ अपने छोटे से योगदान से खुश हैं, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (CLC) के साथ कोई काम नहीं करेंगे। यह कुछ चीजें हैं, जो उन्होंने खुद के लिए तय की है। वह उनमें से नहीं हैं, जो किसी के लिए भी काम करना शुरू कर दें, खास तौर पर तब जब उन्हें पता है कि वह उनके लिए सही जगह नहीं है।

बोर्ड को घरेलू क्रिकेट में दी थी सुधार की योजना

इससे पहले महेला जयवर्धने श्रीलंका की घरेलू क्रिकेट में सुधार को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को एक योजना पेश की थी, लेकिन उस पर बात नहीं बन सकी थी। इसके अलावा उन्होंने लगातार कप्तान बदले जाने की आलोचना करते हुए कहा था कि ये सभी राजनीति के शिकार हुए हैं। 2015 में जयवर्धने के संन्यास के बाद से अब तक चार सालों में लगातार कप्तान बदलते रहे हैं। उसके बाद से अब तक एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, चमारा कपूगेडरा और दिमुथ करुणारत्ने कप्तान बन चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो