6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैजबॉल में खो गए… क्यों कोलैप्स कर गए… नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम को जमकर लताड़ा

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 1-4 से मिली हार के बाद पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्‍लैंड की टीम को जमकर लताड़ लगाई है। उन्‍होंने कहा कि इंग्लिश टीम बैजबॉल में इतनी खो गई कि पूरी सीरीज के दौरान सुधार ही नहीं कर सकी। यह जानने की कोशिश करें कि आप क्यों कोलैप्स कर गए।

2 min read
Google source verification
Biggest run chases in test cricket history

शुभमन गिल को उनकी शतकीय पारी की बधाई देते बेन स्‍टोक्‍स। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 1-4 से मिली हार के बाद एक बार फिर इंग्‍लैंड का बैजबॉल क्रिकेट सुर्खियों में है। इस पूरी सीरीज में इंग्‍लैंड के बैजबॉल क्रिकेट की चर्चा होती रही, लेकिन वह न तो सही से बैजबॉल खेल पाए और न ही अपनी गलतियों को सुधार पाए। इंग्‍लैंड ने हैदराबाद में जीत के साथ शानदार आगाज किया, लेकिन इसके बाद लगातार चार टेस्‍ट में हार का मुंह देखना पड़ा। इन चारों टेस्‍ट में इंग्लैंड की गलतियां लगभग एक जैसी ही थीं। पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इसको लेकर इंग्‍लैंड की टीम को जमकर लताड़ लगाई है। उन्‍होंने कहा कि इंग्लिश टीम बैजबॉल में इतनी खो गई कि पूरी सीरीज के दौरान सुधार ही नहीं कर सकी। यह जानने की कोशिश करें कि आप क्यों कोलैप्स कर गए।


नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए अपने कॉलम में लिखा कि बैजबॉल को लेकर बहुत कुछ कहा और लिखा गया। हम उस एक शब्द में इतना खो गए और उन परिस्थितियों में टीम को ये पसंद नहीं आता। उन्होंने कहा कि ये जानने की कोशिश करें कि आप क्यों कोलैप्स कर गए।

जैक क्रॉली को अच्छी शुरुआत के बावजूद पूरी सीरीज में आउट होना क्यों जारी रहा? जब गेंद घूम रही हो तो क्या डकेट को गेंदबाज पर चार्ज लगाने की आवश्‍यकता है? ओली पोप 196 रनों की एक पारी के अलावा कुछ नहीं कर सके। स्टोक्स भी बल्ले से फेल हुए। अब अपने गेम को देखो और सुधार करो।

जेम्स एंडरसन एंडरसन को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे लिखा कि जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में अपने 700 विकेट लिए और अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में 9 विकेट लिए, वे इसलिए महान खिलाड़ी हैं, क्योंकि वे लगातार सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद जेम्‍स क्रीज पर जाकर रन-अप गति बढ़ाना चाहते थे। उन्हें लगा कि 41 वर्ष की उम्र में थोड़ी और तेजी की आवश्‍यकता है।

यह भी पढ़ें : WPL 2024 Points Table: मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो ये टीम हुई बाहर

अश्विन और कुलदीप की तारीफ

पूर्व कप्तान ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की। उन्‍होंने लिखा कि रविचंद्रन अश्विन हर वक्‍त सीम पोजीशन और गेंद को डिलीवर करना सीखते रहते हैं। इस टेस्‍ट सीरीज में हमें भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का वर्जन 2 भी देखने को मिला। यह वर्जन-1 से बहुत बेहतर है, क्योंकि उसने खुद में सुधार करने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें : भारत की जीत के बाद ICC रैंकिंग्स में बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1