scriptrassie van der dussen and jos butler got into argument during england vs south africa 2nd ODI | ENG vs SA: जॉस बटलर ने खोया आपा, बीच मैच रसी वान डर डुसें के भिड़े, दिया धक्का | Patrika News

ENG vs SA: जॉस बटलर ने खोया आपा, बीच मैच रसी वान डर डुसें के भिड़े, दिया धक्का

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 12:17:24 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

दूसरे वनडे मुक़ाबले के दौरान रसी वान डर डुसें और इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर एक दूसरे से भीड़ गए। इसी बीच बटलर ने उन्हें धक्का के दिया जिसके बाद मैदानी अंपायर वहां पहुंच गए और दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया।

jos.png

England vs South Africa 2nd ODI : इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्लोमफ़ोन्टिन के स्प्रिंगबॉक पार्क में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रसी वान डर डुसें के बीच तीखी जोक- झोक देखने को मिली। इस रोमांचक मुक़ाबले के दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भीड़ गए। इस दौरान बटलर ने रसी को धक्का भी दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.