
RCB vs PBKS (Photo Credit: IPL ‘X’)
RCB vs PBKS, IPL 2025 Final: आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के क्रिकेट फैंस की धड़कने जरूर बढ़ गई होंगी। दरअसल, दोनों टीमों के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे शुरू होने वाले मुकाबले से पहले अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से अगले तीन घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
एक्यूवेदर के अनुसार, अहमदाबाद में मैच की शुरुआत में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो अंत तक गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो जाएगा। मैच के दौरान आर्द्रता का स्तर 52 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। अधिकांश समय आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। बारिश की आशंका लगभग 2 से 5% के बीच है।
अगर मंगलवार को बारिश की वजह से मुकाबला नहीं होता, तो इस स्थिति में बुधवार को 'रिजर्व डे' के रूप में रखा गया है। अगर दोनों ही दिन मैच नहीं हो पाता, तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) साल 2008 में शुरुआत से ही टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। अतीत में दोनों टीमें आईपीएल ट्रॉफी उठाने के करीब पहुंची हैं, लेकिन सिर्फ उपविजेता ही रहीं। आरसीबी इससे पहले तीन फाइनल (2009, 2011, 2016) खेल चुकी है, जबकि पंजाब ने साल 2014 में इकलौता फाइनल खेला था।
Updated on:
03 Jun 2025 05:45 pm
Published on:
03 Jun 2025 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
