
RCB vs PBKS IPL Final 2025 prediction according to Phalodi Satta Bazar
आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) का 18वां सीज़न अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज, मंगलवार, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru – RCB) और पंजाब किंग्स – पीबीकेएस (Punjab Kings – PBKS) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर आईपीएल की खिताबी जंग होगी। दोनों टीमों ने ही कभी भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब आरसीबी और पीबीकेएस में से कोई टीम आईपीएल की विजेता बनेगी। आईपीएल 2025 के फाइनल मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि आरसीबी बनाम पीबीकेएस (RCB vs PBKS) में से कौनसी टीम पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाएगी।
फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार इस साल आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीत सकती है। आरसीबी इस साल पीबीकेएस के 3 में से 2 मैच जीत चुकी है और फाइनल में भी बेंगलुरु की जीत की ज़्यादा संभावना है। हालांकि कभी-कभी ऐसी भविष्यवाणियाँ गलत भी साबित हो सकती हैं। ऐसे में अगर पंजाब इस साल अपना पहला आईपीएल खिताब जीत जाए, तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी।
सटोरियों के अनुसार आरसीबी पर 1.75 से 1.85 तक का भाव चल रहा है। वहीं पीबीकेएस पर 1.90 से 2.00 तक का भाव चल रहा है। आज मैच के दिन सट्टा बाजार के भाव अचानक बदल गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस टीम पर कम भाव होता है, उसके जीतने की संभावना ज़्यादा होती है। हालांकि ये भाव मैच तक और मैच के दौरान बदल भी सकते हैं।
यूं तो दोनों टीमों में ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन फाइनल में जिन दो खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी, वो हैं आरसीबी के विराट कोहली और पीबीकेएस के श्रेयस अय्यर। आईपीएल की शुरुआत से ही कोहली आरसीबी के साथ हैं और अब तक टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं। वहीं अय्यर पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन आईपीएल टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। ऐसे में फाइनल में कोहली और अय्यर की जंग काफी दिलचस्प रहेगी। यह चौथा मौका है जब बेंगलुरु की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। वहीं पंजाब की टीम के लिए यह दूसरा आईपीएल फाइनल है।
Updated on:
03 Jun 2025 04:26 pm
Published on:
03 Jun 2025 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
