4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत को लेकर BCCI ने दिया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

BCCI on Rishabh Pant: बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि 30 दिसंबर 2022 को एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने लंबी पुनर्वास और पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया से गुजरने के बाद अब ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rishabh_pant.jpg

BCCI on Rishabh Pant, IPL 2024: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब तक का सबसे बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट शेयर करते हुए ऋषभ पंत के पूरी तरह फिट होने की जानकारी दी है। फैंस लंबे समय से पंत की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जो अब आईपीएल 2024 के जरिए मुमकिन होने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच रिकीं पोंटिंग ने बयान में कहा था कि अगर ऋषभ पंत फिट हुए तो हम उन्‍हें कप्‍तानी के लिए भी कहेंगे। लेकिन, पूरी तरह से फिट नहीं होने पर उन्हें कोई और रोल देंगे।


बीसीसीआई ने एक्‍स पर अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि 30 दिसंबर 2022 को एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने लंबी पुनर्वास और पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया से गुजरने के बाद अब ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है। मतलब साफ है कि अब पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :T20 World Cup के लिए टीम इंडिया स्क्वाड में इन 12 का खेलना तय