scriptप्रैक्टिस मैच में मिली हार को लेकर सचिन का बयान, टीम इंडिया को परेशान होने की जरुरत नहीं | Sachin Tendulkar Reaction on India Defeat against New zealand in world cup practice match | Patrika News

प्रैक्टिस मैच में मिली हार को लेकर सचिन का बयान, टीम इंडिया को परेशान होने की जरुरत नहीं

Published: May 27, 2019 09:15:18 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया को मिली थी हार
6 विकेट से मैच हारा था भारत
अगला प्रैक्टिस होगा बांग्लादेश से

Sachin with Dhoni

मुंबई। ICC क्रिकेट वर्ल्ड के आगाज से पहले भारतीय टीम की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया। इस हार के बाद टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की हार को लेकर कहा है कि इसमें परेशान होने की जरुरत नहीं है।

इस हार से परेशान होने की जरुरत नहीं- सचिन तेंदुलकर

रविवार को टी20 लीग को लेकर सचिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को इस हार से परेशान होने की जरुरत नहीं है, बल्कि विराट कोहली एंड कंपनी को प्रैक्टिस मैचों का फायदा उठाकर इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझना चाहिए। सचिन ने कहा, ‘मैं प्रत्येक मैच के बाद टीम का आकलन नहीं करूंगा। यह एक टूर्नामेंट है और इस तरह की चीजें होंगी ही। मुख्य टूर्नामेंट अभी शुरू भी नहीं हुआ है।’

क्या कहा सचिन ?

सचिन ने कहा, ‘वर्ल्ड कप से पहले हमें इंग्लैंड की परिस्थितों को समझना होगा, एक या दो मैच इधर-उधर जा सकते हैं। टीम को तो प्रैक्टिस मैचों का फायदा उठाना चाहिए, अभ्यास मैचों के जरिए ही पिच को भी जानना चाहिए। मैं अभी से परेशान नहीं होऊंगा। कभी कभार टीम अलग संयोजन से खेलने की कोशिश करती है। सभी टीमें अपने अंतिम एकादश के बारे में सुनिश्चित नहीं होती हैं। इसके लिए कई गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आराम दिया जाता है। कोई भी अपने सही अंतिम एकादश का खुलासा नहीं करना चाहता। भी टीमें तैयारी कर रही हैं, इन हालात में अलग संयोजन उतार रहीं है कि कौन सा उनके लिए कारगर रहेगा।’

न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से हार गई थी टीम इंडिया

बता दें कि लंदन में खेले गए अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में सिर्फ 179 रन पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 37.1 ओवर में 180 रन बनाकर मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो