3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने गुपचुप तरीके से कश्‍मीरी गर्ल से की शादी, सूर्या समेत कई प्‍लेयर्स ने दी बधाई

Sarfaraz Khan Marriage : भारतीय टीम के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे युवा बल्‍लेबाज सरफराज खान ने गुपचुप तरीके से कश्‍मीरी लड़की से शादी कर ली है। सरफराज ने जिस लड़की से शादी की है, वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की रहने वाली है। सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल हो राह है।

2 min read
Google source verification
sarfaraz-khan-married-with-kashmiri-girl-in-shopian-districts-of-kashmir-watch-viral-video.jpg

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने गुपचुप तरीके से कश्‍मीरी गर्ल से की शादी।

Sarfaraz Khan Marriage : घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे युवा बल्‍लेबाज सरफराज खान ने गुपचुप तरीके से कश्‍मीरी लड़की से शादी कर ली है। सरफराज ने जिस लड़की से शादी की है, वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की रहने वाली है। सरफराज ने शोपिया में जाकर ही निकाह किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फैंस को उनकी शादी का पता चला है। वीडियो में दूल्‍हा बने सरफराज काली शेरवानी में नजर आ रहे हैं। सरफराज खान को शादी के लिए सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने बधाई दी है।


बोले- कश्‍मीर में शादी करना उनकी किस्‍मत में था

सरफराज की दुल्‍हन का नाम रोमाना जहूर है। 25 वर्षीय सरफराज खान ने शादी के बाद एक स्थानीय पोर्टल से कहा कि कश्मीर में शादी करना उनकी किस्मत में था। टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि अल्लाह की मर्जी हुई तो एक दिन वह देश के लिए जरूर खेलेंगे। इस दौरान सरफराज से मिलने के लिए बड़ी संख्‍या में प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई।


साथी क्रिकेटरों ने दी बधाई

सरफराज खान ने अपनी शादी की बात साथी क्रिकेटरों से भी छिपाकर रखी। जब वीडियो वायरल हुआ तो साथी खिलाडि़यों को इस बारे में पता चला। इसके बाद सूर्यकुमार यादव, खलील अहमद, अक्षर पटेल, उमरान मलिक और ऋतुरात गायकवाड़ समेत कई क्रिकेटरों ने सरफराज को इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है।

यह भी पढ़ें : अफरीदी ने हैट्रिक के साथ 5 विकेट चटकाकर बरपाया कहर, देखें वीडियो


घरेलू क्रिकेट में दमदार रेकॉर्ड

बता दें कि सरफराज खान का बल्‍ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बोलता है। उन्होंने अभी तक 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 13 शतक के साथ 74.14 के जबरदस्‍त औसत से 3559 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्कोर नाबाद 301 रन रहा। जबकि लिस्ट एक क्रिकेट में उन्‍होंने 31 मैचों में 2 शतक के साथ 538 रन बनाए हैं। वहीं 88 टी20 मुकाबलों में उन्‍होंने 1124 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : ईशान किशन के साथ इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने खोला बचपन का ये राज