T20 World Cup 2022 Final : फाइनल में इतिहास पाकिस्तान तो फॉर्म इंग्लैंड के पक्ष में, जानें कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2022 10:56:48 am
PAK vs ENG Final T20 World Cup 2022 : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम जहां भारत को हराने के साथ फॉर्म में नजर आ रही है तो इतिहास पाकिस्तान के पक्ष में दिख रहा है। ऐसे में आज देखने वाली बात होगी कि इस विश्वकप का विजेता कौन बनता है।


फाइनल में इतिहास पाकिस्तान तो फॉर्म इंग्लैंड के पक्ष में, जानें कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन।
Pakistan vs England Final t20 world cup 2022 : टी-20 विश्व कप फाइनल में कप्तान बाबर आजम की निगाहें आज रविवार को फॉर्म में चल रही इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाकर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने पर टिकी होंगी। वहीं सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम भी दूसरी बार यह खिताब जीतने को आतुर है। पाकिस्तान ने 2009 और इंग्लैंड ने 2010 में विश्व कप अपने नाम किया था। वैसे पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम 30 साल बाद किसी विश्व कप फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले मेलबर्न में ही खेले गए 1992 के वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना हुआ था और तब इमरान खान की अगुवाई वाली पाक टीम ने खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में इतिहास जहां पाकिस्तान के पक्ष में दिख रहा है, वहीं इंग्लैंड टीम फॉर्म में प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ रही है। दोनों ही वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगी।