
Team India Victory Parade Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया तीन दिन तक हरिकेन तूफान के बीच बारबाडोस में फंसे रहने के बाद आज 4 जुलाई को स्वदेश लौट आई है। बीसीसीआई की कड़ी मेहनत के बाद टीम स्पेशल फ्लाइट से सुबह 6 बजे जैसे ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी तो वहां पहले से ही मौजूद हजारों क्रिकेट फैंस ने अपने हीरोज का जोरदार स्वागत किया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी फैंस को निराश नहीं करते हुए उन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के दीदार कराए। इस दौरान फैंस का जोश देखते ही बन रहा था। अब टीम इंडिया एयरपोर्ट से होटल पहुंच चुकी है। जहां से करीब 9 बजे पीएम कार्यालय के लिए प्रस्तान करेगी। जहां टीम के सम्मान के साथ ब्रेकफास्ट आयोजन किया जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी। जहां शाम को नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक एक ओपन रूफ बस में सवार होकर विक्ट्री परेड करेगी। इससे पहले जान लीजिये कि आप विजय परेड को कब और कहां लाइव देख सकते हैं?
भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजय परेड आज गुरुवार 4 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगी।
भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजय परेड मुंबई के नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को टी20 वर्ल्ड कप विजय परेड के प्रसारण अधिकार प्राप्त हैं। स्पेशल फॉलो द ब्ल्यूज सीजन का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 9 बजे से 12 बजे और फिर शाम 5 बजे स्टार स्पोर्ट्स चैनल और स्टार स्पोर्ट्स यूट्यूब पर की जाएगी।
Published on:
04 Jul 2024 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
