5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC फाइनल में मिली हार के गम से बाहर नहीं आ पा रहे विराट कोहली, अब कही ये बात

Virat Kohli : विराट कोहली अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाकर हार के गम को नहीं भुला पार रहे हैं। यही वजह है कि कोहली लगातार सोशल मीडिया के माध्‍यम से कुछ न कुछ स्टोरी शेयर कर अपना दुख जता रहे हैं। अब उन्होंने एक नई स्टोरी शेयर की है।

2 min read
Google source verification
virat-kohli.jpg

WTC फाइनल में मिली हार के गम से बाहर नहीं आ पा रहे विराट कोहली, अब कही ये बात।

Virat Kohli : भारतीय टीम के स्‍टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाकर हार के गम को नहीं भुला पार रहे हैं। लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी के करीब जाकर भी उसे हासिल करने में नाकाम रहने से वह गमजदा हैं। यही वजह है कि कोहली लगातार सोशल मीडिया के माध्‍यम से कुछ न कुछ स्टोरी शेयर कर अपना दुख जता रहे हैं। टीम इंडिया को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस हार के बाद विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी की थी। वहीं अब उन्होंने एक नई स्टोरी शेयर की है।


विराट कोहली ने इस बार अंग्रेजी लेखक एलन वाट्स का एक कोट फैंस से शेयर किया है। जिसका मतलब है... परिवर्तन से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका इसमें डूबना, इसके साथ आगे बढ़ना और नृत्य में शामिल होना है। विराट कोहली ने अपने इंस्‍टाग्राम पर कुछ देर पहले ही ये स्टोरी साझा की है।

पहले शेयर की थी ये स्टोरी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद विराट कोहली काफी निराश दिखे थे। उस महामुकाबले के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्‍यम एक कोट शेयर किया था। जिसका मतलब था कि मौन महान शक्ति का शानदार स्रोत है।

यह भी पढ़ें : भारत-वेस्‍टइंडीज के मैचों के लाइव प्रसारण पर फैसला, जानें कब और कहां देख सकेंगे फ्री


डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में कोहली का प्रदर्शन

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विराट कोहली से फैंस को काफी उम्‍मीदें थीं, लेकिन वह उस तरह का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। भारती की पहली पारी में वह महज 14 रन बनाकर आउट हुए थे। जबकि दूसरी पारी में कोहली 49 रन ही बना सके। जबकि दूसरी पारी में उनसे बड़ी पारी की उम्‍मीद थी। वह फिर पुरानी गलती को दोहराते हुए स्लिप पर कैच आउट हुए।

यह भी पढ़ें : रोहित से कप्तानी छीनकर इस दिग्‍गज को सौंपे, BCCI के पूर्व सेलेक्टर ने बताया नाम