WTC Final : रिकी पोंटिंग बोले- अपने ही बुने जाल में फंसी टीम इंडिया, बताया कहां हुई चूक
नई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 12:49:12 pm
India vs Australia WTC final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कंगारुओं की स्थिति मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि भारत ने पहली पारी पर ध्यान देते हुए गेंदबाजी आक्रमण का चयन किया। इस तरह वे अपने ही बुने जाल में खुद फंस गए हैं।


WTC Final : रिकी पोंटिंग बोले- अपने ही बुने जाल में फंसी टीम इंडिया, बताया कहां हुई चूक।
India vs Australia WTC final 2023 : ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही दिन भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 327 रन का बड़ा स्कोर बनाते हुए मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। आखिर शुरुआत में मजबूत नजर आ रही भारतीय टीम से कहां चूक हुई इसको लेकर क्रिकेट के दिग्गजों ने उंगली उठानी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि भारत ने पहली पारी पर ध्यान देते हुए गेंदबाजी आक्रमण का चयन किया। इस तरह वे अपने ही बुने जाल में खुद फंस गए हैं। भारत ने प्लेइंग 11 में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया और स्पिनर आर अश्विन को बाहर बैठा दिया।