11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ..कि जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट को मैच के बीच छोड़ना पड़ा ग्राउंड

ZIM vs SA 1st Test:जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट को हल्की चोट के कारण बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Brian Bennett

Brian Bennett (Photo Credit- Zimbabwe Cricket)

ZIM vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। लुआन ड्रे प्रिटोरियस और कार्बिन बॉश के शतकों से दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन शुरुआती झटकों से उबरते हुए 9 विकेट पर 418 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। वहीं, दूसरे दिन (रविवार) पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी जिम्बाब्वे की टीम को उस वक्त झटका लगा, जब उसके ओपनर ब्रायन बेनेट को मुकाबले से बाहर होना पड़ा।

दरअसल, जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट को हल्की चोट के कारण बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। बेनेट को रविवार को दूसरी पारी में क्वेना मफाका के खिलाफ हुक शॉट खेलने के प्रयास में हेलमेट पर गेंद लगी, जिसके कारण उनको बेहोशी (कन्कशन) हुई। घटना के समय बेनेट ने 28 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसमें चार चौके शामिल थे।

यह भी पढ़ें- WI vs AUS, 1st Test: अंपायर पर सवाल उठाना वेस्टइंडीज के कोच को पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

इसके बाद फीजियो ने चेक किया तो ऐसा लगा कि वह बल्लेबाजी जारी रख सकते हैं। उन्होंने कोडी युसूफ की तीन गेंदों का भी सामना किया, लेकिन मुश्किल आने के बाद उन्होंने मैदान छोड़ने का निर्णय लिया। इसके बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रायन बेनेट को माइल्ड कन्कशन था। कन्कशन प्रोटोकॉल के अनुसार, वह मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। जिम्बाब्वे ने उनके स्थान पर प्रिंस मास्वाउरे को शामिल किया है।

सीन विलियम्स के शतक से जिम्बाब्वे संभला

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के स्कोर 418/9d के जवाब में सीन विलियम्स के टेस्ट करियर के छठे शतक से जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन चायकाल तक 6 विकेट पर 212 रन बना लिए थे। क्रीज पर सीन विलियम्स ( नाबाद 114 रन) और वेलिंगटन मसकदजा (नाबाद 4 रन) जमे हुए थे। जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी के आधार पर अभी दक्षिण अफ्रीका से 206 रन पीछे है, जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं।

यह भी पढ़ें- भारत से करारी शिकस्त झेलने वाली इंग्लैंड टीम को लगा तगड़ा झटका, ICC ने इस वजह से लगाया जुर्माना