9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG crime: जुए में पैसे हारने के बाद युवक बना लुटेरा, ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से ले भागा लाखों के गहने

CG crime: करीब 45 मिनट तक दुकान में देखता रहा गहने, लूट से कुछ मिनट पहले दुकान से बाहर निकलकर बाइक को स्टार्ट हालत में छोड़ा, फिर पहुंच गया दुकान

2 min read
Google source verification
CG crime

बिलासपुर. CG crime: ज्वेलरी शॉप में गहने खरीदने के बहाने पहुंचा युवक मौका पाकर गहने उठाकर भागने लगा। यह दुकानदार व आसपास के व्यापारियों ने उसे दौडक़र पकड़ लिया और फिर सरकंडा पुलिस के हवाले (CG crime) कर दिया। लूट का पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।


सरकंडा थाना क्षेत्र में सीपत चौक के पास कृष्णा ज्वेलरी दुकान है। दुकान का संचालन हर्ष सोनी और उनकी मां करती हैं। गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे एक युवक उनकी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा। उसने खरीदी के लिए गहने दिखाने कहा। जब दुकानदार ने गहने दिखाए,

तब आरोपी ने अपने परिवार की महिलाओं को गहनों की डिजाइन की फोटो भेजने की बात कह गहनों की फोटो खींचना शुरू कर दिया। इस पर हर्ष ने आपत्ति जताई और फोटो न भेजने की बात कही। लेकिन यह कहा कि वो वीडियोकॉल कर घर वालों को गहनों की डिजाइन दिखा सकता है, पर आरोपी ने वीडियो कॉल नहीं किया।

इस बीच आरोपी करीब करीब 45 मिनट तक दुकान में रह कर गहने छांटता रहा और फिर घर से फोन आने का बहाना बना कर दुकान से बाहर निकल गया।

यह भी पढ़ें: PM E-bus scheme: कैसे दौड़ेंगीं 50 इलेक्ट्रिक बसें? न बिजली सब स्टेशन और न ही चार्जिंग पॉइंट

बाइक स्टार्ट हालत में छोडक़र फिर पहुंचा दुकान

युवक ने अपनी बाइक चालू की और फिर चालू हालत में ही उसे छोड़ कर फिर दुकान में आ गया। हर्ष से फिर गहने दिखाने के लिए कहा। इस पर उसे संदेह हुआ। देखते ही देखते आरोपी कुछ गहनों को उठाया (CG crime) और तेजी से दौडक़र बाइक में बैठ गया।

अभी वह कुछ ही मीटर आगे बढ़ पाया था कि हर्ष ने हल्ला मचाते हुए आसपास के कुछ अन्य दुकानादारों को बुला कर उसे पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक अपनी बाइक के नंबर प्लेट की पहचान छिपाने काला टेप चिपका कर रखा था।

जुए में हारे पैसे, कर्ज चुकाने गहने चुराने की सोची

पुलिस पूछताछ में आरोपी पाली कोरबा निवासी अतुल दास ने बताया कि वह जुए में हजारों रुपए हार गया है। उस पर बड़ा कर्ज है। यही वजह रही कि उसने गहने चोरी करने की सोची, ताकि बेच कर कर्ज चुकाया जा सके।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मामला

लूट (CG crime) का पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।