5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: रोहिणी जेल के 82 अफसरों पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR

Sukesh Chandrashekhar case : महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में एक बार फिर बड़ी जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी जेल के 82 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
Sukesh Chandrashekhar case

Sukesh Chandrashekhar case

Sukesh Chandrashekhar case : मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुडे मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन सभी पर सुकेश चंद्रशेयर से हर महीने करीब 1.5 करोड़ रुपए रिश्चत के रूप में लेने का आरोप है। अलग से बैरक जेल में मोबाइल उपलब्ध करवाने सहित कई सुविधाओं के बदल में वह अफसरों को मोटी रकम देता था। जांच के बाद कई जेल अधिकारी गिरफ्तार हुए थे।

7 जेलकर्मियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
महाठग सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल में कैद कर रखा गया है। जेल के अंदर किसी प्रकार की सजा भुगतने के बजाए वह पूरी ऐश और आराम की जिंदगी बिता रहा है। फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई अमीर लोगों को ठगने के आरोपी सुकेश रोहिणी की जेल नंबर 10 में वार्ड नंबर 3 के बैरक नंबर 204 रखा गया था। उस समय मदद देने के आरोप में 7 जेल कर्मियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुके है।

यह भी पढ़ें -तिहाड़ जेल से बाहर क्या भेज रहा था सुकेश चंद्रशेखर? सीसीटीवी में कैद हुई 'महाठग' की करतूत

जेल में रहकर की थी 200 करोड़ की ठगी
आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। वह जेल से ही गृह मंत्रालय का अफसर बनकर ठगी की थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने आवाज बदलकर लोगों को निशाना बनाया था।

यह भी पढ़ें - ED का बड़ा खुलासा, कानून मंत्री बनकर जजों को फोन करता था सुकेश चंद्रशेखर, जेल में मिलने आती थी मॉडल

चिट्ठी भेजते पकड़ा गया
हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर जेल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए पकड़ा गया। वह जेल के बाहर मैसेज करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आरोपी तिहाड़ जेल के नर्सिंग स्टाफ को चिट्ठी देकर बाहर भेज रहा था। जेल प्रशासन का कहना है कि सुकेश अपना संदेश यहां से वहां तक पहुंचाता था। मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर आरोपी नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।