12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: पुलिस के हत्थे चढ़े ISIS के दो संदिग्ध आतंकी, बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे ​दंपति

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ISIS के दो संदिग्ध लोगों महिला पुरुष को हिरासत में लिया दिल्ली के ओखला इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों संदिग्धों से अभी पूछताछ की जा रही है

2 min read
Google source verification
d_1.jpg

,,

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police Special Cell ) की स्पेशल सेल ने खूंखार आतंकी संगठन ISIS के दो संदिग्ध लोगों महिला पुरुष को हिरासत में लिया है।

दिल्ली के ओखला इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों संदिग्धों से अभी पूछताछ की जा रही है। दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं।

दोनों पति पत्नी की पहचान जहानजेब सामी और हिना बशीर बेग के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के पास से संवेदनशील सामग्री बरामद की है।

दिल्ली पुलिस की ओर से DCP प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि दोनों संदिग्ध राजधानी में आत्मघाती हमला करने की फिराक में थे।

दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल बरामद, पुलिस ने फोरेंसिक जांच को भेजी

दिल्ली पुलिस के अनुसार दोनों पति-पत्नी इंडियन मुस्लिम यूनाइट नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Social media platform ) से जुड़े हैं।

इस प्लेटफॉर्म का मकसद नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA A ) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( NRC ) के विरोध में प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों अगस्त 2019 से दिल्ली के जामिया नगर के ओखला विहार में ढेरा जमाए थे और आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

येस बैंक संकट के लिए रविशंकर प्रसान ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, यूपीए सरकार में चलती थी फोन बैंकिंग

दिल्ली हिंसा: SIT के हत्थे चढ़े तीन और आरोपी, शाहरुख की पुलिस रिमांड बढ़ी

पुलिस ने खुलासा किया है कि पति दिल्ली में रहकर ही एक प्राइवेट कंपनी हैंडल कर रहा था। पुलिस के अनुसार शाहीन बाग समेत कई इलाकों में सीएए प्रोटेस्ट करवाने में इनका हाथ है।

फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कार्यालय में आईबी दोनों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।