
नई दिल्ली। तेलंगाना एक्सप्रेस (Telangana Express) में अभी-अभी आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने की खबर से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन के 9वें कोच के पहियों में आग निकलती दिखाई थी।
ट्रेन के पहियों से निकलती आग की लपटे और धुआं निकलता देख रेलवे विभाग तुरंत हरकत में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारियों और ड्राइवर ने ट्रेन को तुरंत ट्रेन को रोक दिया।
वहीं, जैसे ही ट्रेन के पहियों में आग निकलते की खबर फैली तो ट्रेन में सवार यात्री भी दहशत में आ गए।
आपको बता दें कि यह ट्रेन तेलंगाना से नई दिल्ली आ रही थी।
जानकारी के अनुसार ट्रेन को बल्लभगढ़ और असावटी के बीच में रोक गया। बीच सफर में ट्रेन के रुकने से दिल्ली-झांसी रूट पर अप एंड डाउन पर ट्रेनों का आवागम प्रभावित हो गया।
हालांकि घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे।
हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे ने जांच के बाद ही कोई बयान देने की बात कही है।
Updated on:
29 Aug 2019 11:02 am
Published on:
29 Aug 2019 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
