13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरीर के इस हिस्से में महिलाओं ने छिपा रखी थी लाखों की चीज, एयरपोर्ट पर स्कैन के दौरान सब रह गए हक्के-बक्के

चोरी के इस नायाब तरीके को देखकर आप हक्के-बक्के रह जएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
airport

शरीर के इस हिस्से में महिलाओं ने छिपा रखी थी लाखों की चीज, एयरपोर्ट पर स्कैन के दौरान सब रह गए हक्के-बक्के

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि पुणे एयरपोर्ट पर चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये महिलाएं प्राइवेट हिस्से में 2036.39 ग्राम सोना छुपाकर ले जा रही थी। जिसकी बाजार में 66 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जानकारी के मुताबिक, ख्वाला इलहादी अहमद अमारा, मवाहिब मसरी अहमद अदाम, सलमा सलह मोहम्मद यासीन और मनल इल्तियाब अदबिला मोहम्मद नामक महिला को सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। ये महिलाएं स्पाइस जेट फ्लाइट से पुणे एअरपोर्ट में आयी थी। वहां, मुंबई के लिए निकलने वाली थी। लेकिन, एयरपोर्ट पर ये महिलाएं जब ग्रीन चैनल पास कर रही थी तो पकड़ी गईं। पुलिस ने इनस प्राइवेट पार्ट से
2036.39 ग्राम सोना बरामद किया। जिसकी बाजार में 66 लाख 50 हजार 779 रुपए कीमत है। एयरपोर्ट पर इन शातिर चोरों को देखकर सब सकते में पड़ गए। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि महिलाएं इस तरीके से चोरी कर सकती हैं।

छानबीन में जुटे कस्टम अधिकारी

कस्टम विभाग ने चारों महिलाओं को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद चारों महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए के ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि ये महिलाएं कहां से सोना लेकर आ रही थीं और कहां ले जा रही थीं। इसके पीछे किसका हाथ है। इसका भी पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले ड्रग्स तस्करी कई केस सामने आए थे। लेकिन, इसी चोरी के इस अंदाज ने सबको चौंका दिया है।