6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी गई थी मायका, तो पति ने सहेली से बढ़ा ली दोस्ती, फिर एक दिन सामने आया ऐसा सच कि….

पत्नी ने अपने पति को ऐसी हालत में देख लिया कि वो आपे से बाहर हो गई।

2 min read
Google source verification
wife

पत्नी गई थी मायका, तो पति ने सहेली से बढ़ा ली दोस्ती, फिर एक दिन सामने आया ऐसा सच कि....

नई दिल्ली। पंजाब में एक पति को अपनी पत्नी से बेवफाई करना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, एक शख्स की पत्नी मायके गई हुई थी। इसी बीच शख्स ने अपनी पत्नी की सहेली से नजदीकियां बढ़ा ली। लेकिन, पत्नी को इस बात की भनक लग गई और रंगेहाथ अपने पति को पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने पति का जो हाल किया, सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

यह है पूरा मामला...

घटना बटाला के गुरदासपुर की है। महिला ने बताया कि इसी शहर में रहनेवाले अपने मायके वालों के यहां गई थी। इसी बीच उसके पति ने मौका पाकर उसकी सहेली के साथ दोस्ती बढ़ा ली। कुछ दिनों तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। लेकिन, एक दिन उसके पति ने उसकी सहेली को अपने घर पर बुला लिया। जिसकी भनक पड़ोसियों को लग गई। पड़ोसियों ने बिना देरी किए इसकी सूचना महिला को दे दी। पति के बारे में जैसे ही पत्नी को यह जानकारी मिली, वह भागी अपने घर पहुंच गई। जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला तो उसका पति उसकी सहेली के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। इसके बाद महिला ने लाठी और जूते-चप्पलों से अपनी सहेली और पति की जमकर धुनाई की।

महिला ने पति और सहेली की लाठी-डंडों से की पिटाई

इसी बीच, महिला की सहेली किसी तरह बचकर घर से बाहर को भागी तो महिला ने भागकर उसे घर के बाहर ही घेर लिया और चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई की। महिला के हाथों सहेली की पिटाई देखकर घर के बाहर अच्छा खासा मजमा लग गया। दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद महिला ने अपने पति को घर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया और खुद वापस मायके चली गई। हालांकि, यह खुलासा नहीं हो सका है कि महिला ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की है या नहीं। फिलहाल, घर पर ताला जड़ा हुआ है। इतना ही नहीं इस घटना के बाद उसका पति कहां गया, इसकी जानकारी भी नहीं मिल पाई है।