scriptहैदराबाद एनकाउंटर: गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपियों का दोबारा पोस्टमार्टम शुरू | Hyderabad encounter: Re-Postmortem of four accused of gangrape-murder | Patrika News

हैदराबाद एनकाउंटर: गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपियों का दोबारा पोस्टमार्टम शुरू

locationनई दिल्लीPublished: Dec 23, 2019 09:29:41 am

Submitted by:

Mohit sharma

वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप व हत्या के आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम
दिल्ली AIIMS की फोरेंसिक टीम ने हैदराबाद पहुंचा शुरू किया शवों का पोस्टमार्टम

c.png

,,

नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप व हत्या के चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम शुरू हो गया है।

दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की तीन सदस्यीय टीम सोमवार सुबह हैदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंची।

इस मेडिकल कॉलेज में घटना के चारों का शव रखा गया था।

AIIMS की टीम में शामिल डॉक्टर अभिषेक यादव, सुधीर गुप्ता और डॉक्टर आदर्श कुमार ने सुबह 9 बजे शवों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है।

पहाड़ों पर बर्फबारी ने बिगाड़े मैदानी इलाकों के हालाता, सर्द हवाओं की जद में दिल्ली-NCR

 

c2.png

दरअसल, तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश पर राजधानी दिल्ली के AIIMS ने चारों आरोपियों के शवों की जांच करने के लिए तीन सीनियर फोरेंसिक विशेषज्ञों को हैदराबाद भेजा है।

यह हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों के शवों को दूसरा पोस्टमार्टम है।

आपको बता दें कि तेलंगाना हाईकोर्ट ने शनिवार को हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप व हत्या के चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया था।

दिल्ली: किराड़ी इलाके में बड़ा हादसा, इमारत में आग लगने से 9 लोग जिंदा जले

 

c1.png

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ और कृष्णाघाटी में की गोलीबारी

आपको बता दें कि गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने छह दिसंबर के दिन उस दिन एनकांउटर में मार गिराया था, जब घटनास्थल के निरीक्षण के समय उन्होंने ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया था।

पुलिस के इस कदम से देश में जहां खुशी मनाई गई, वहीं कई लोगों ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक को 23 दिसंबर की शाम पांच बजे से पहले AIIMS नई दिल्ली के फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा शव परीक्षण करने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने इसके बाद शवों को उनके परिवारों को सौंपने के भी निर्देश जारी किए।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो