9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu-Kashmir: Pakistan की साजिश- भारत में घुसपैठ की फिराक में 250-300 आतंकी

Article 370 रद्द किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान ( Pakistan ) बौखलाया Jammu and Kashmir में Terrorists को धकेलने की कोशिश कर रहा PAK

2 min read
Google source verification
Jammi-Kashmir: Pakistan की साजिश- भारत में घुसपैठ की फिराक में 250-300 आतंकी

Jammi-Kashmir: Pakistan की साजिश- भारत में घुसपैठ की फिराक में 250-300 आतंकी

नई दिल्ली। भारत की ओर से पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) रद्द किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान ( Pakistan ) बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के लोगों को भड़काने में नाकाम रहा तो अब वह जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में अधिक से अधिक आतंकवादियों ( Terrorists ) को धकेलने की कोशिश कर रहा है। जीओसी-19 इन्फैंट्री डिवीजन कश्मीर ( GOC-19 Infantry Division Kashmir ) के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ( Major General Virendra Vats ) ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर ( North Kshmir ) के बारामूला में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी कि पाकिस्तान बड़ी संख्या में आतंकियों को सीमा पार ( Cross-Border ) कराकर भारतीय क्षेत्र में भेजने की कोशिशों में लगा हुआ है।

Delhi Government के सभी Colleges एवं Universities की परीक्षाएं रद्द, CM Kejriwal ने PM को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि जब भारत ने पिछले साल अगस्त में बड़ा निर्णय लिया, तब से पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को भड़काने की अपनी कोशिशों में नाकाम रहा है। सैन्य अधिकारी ने कहा कि वे यह भी जानते हैं कि तीन या चार महीनों बाद ही सीजन खत्म होने वाला है और उनके पास यही समय है, जब वे आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
जीओसी ने कहा कि एलओसी के पार लॉन्च पैड पूरी तरह से सक्रिय हैं और आतंकवादी भारत में घुसपैठ के प्रयास कर रहे हैं।

देश भर में Coronavirus मामलों पर PM Modi ने की समीक्षा, Amit Shah और Harsh Vardhan रहे मौजूद

Sharad Pawar की हिदायत- Voters को हल्के में न लें नेता, Indira और Atal जैसे नेता भी हारे चुनाव

उन्होंने कहा, लॉन्च पैड पूरी तरह से भरे हुए हैं और अगर हम अनुमान लगाएं तो लॉन्च पैड्स में 250 से 300 आतंकवादी हो सकते हैं। उन्होंने नौगाम कुपवाड़ा में शनिवार को अंजाम दिए गए ऑपरेशन के बारे में भी बताया, जिसमें घुसपैठिए मारे गए थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों की कार्रवाई सटीक समय पर की गई थी, जिससे एक क्लीन ऑपरेशन सुनिश्चित हो सका। सैन्य अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश कुपवाड़ा और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा हाल के दिनों में किए गए इसी तरह के प्रयासों की तरह ही करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि एलओसी के पार लॉन्च पैड में आतंकवादियों की बढ़ती उपस्थिति पूरी तरह से पाकिस्तान की सेना द्वारा समर्थित है।