
कर्नाटक: बस और कार की भिंड़त में तीन लोगों की मौत, चार घायल
नई दिल्ली। कर्नाटक के हासन जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। यह हादसा हासन के अरसिकरे तालुक में हुआ। जानकारी के अनुसार देर रात कार और बस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत
वहीं, दूसरी घटना तमिलनाडु के कोयंबटूर से जुड़ी हुई है। यहां पोलाची के पास तेज गति पर आ रहे एक कार परम्बिकुलम-अलियार-परियोजना नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह हादसा आज तड़के लगभग 1.30 बजे का बताया जा रहा है। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोलाची जनरल अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।
देर रात हुए इन दोनों हादसों में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इससे पहले मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और थाने में जमकर तोड़फोड़ की तथा तीन वाहनों को फूंक दिया था।
Published on:
13 Mar 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
