
रोज खाते थे चिकन लेकिन नहीं देते थे बिल, मालिक ने जब मांगा पैसा तो चाकुओं से गोदकर कर दी हत्या
नई दिल्ली। ईस्ट दिल्ली के गांधी नगर इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा की चौंकाने वाला मामला सामने आया। चार लोगों ने एक चिकन कॉर्नर के मालिक को चाकुओं से गोदकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक चिकन कॉर्नर पर हमेशा खाने-पीने आया करते थे। वहीं, जब उनसे बिल मांगा जाता था तो वह झगड़ा करते थे। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
चिकन की दुकान चलाता था मृतक
ख़बरों के मुताबिक, आरोपी बदमाश, मृतक से हमेशा रंगदारी की भी मांगा करते थे। हालांकि पुलिस की ओर से अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक शहाबुद्दीन गांधी नगर थाना क्षेत्र के अजीत नगर इलाके में चिकन की दुकान चलाते थे। वारदात के दिन शुक्रवार को शहाबुद्दीन अपनी दुकान बंद कर दोस्त की दुकान पर जा रहे थे। उसी दौरान चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर चाकू से हमला कर दिया। बुरी तरह से घायल शहाबुद्दीन की चीखें सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां जमा हो गए। लोगों को देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। घटना के दौरान लहूलुहान शहाबुद्दीन को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
कई दिनों से परेशान कर रहे थे गुंडे
वहीं, मृतक के एक रिश्तेदार अबरार ने बताया कि इलाके के कुछ गुंडे काफी दिनों से उन्हें परेशान कर रहे थे। बदमाश अक्सर उनकी दुकान पर आया करते थे और चिकन खाकर निकल जाते थे। वहीं उनसे जब पैसे मांगे जाते थे तो वह पैसे नहीं देते थे और मारपीट भी किया करते थे। आरोप है कि कई बार उन्होंने शहाबुद्दीन से रंगदारी भी मांगी थी। अबरार का दावा है कि शहाबुद्दीन ने पिछले हफ्ते ही इस बारे में पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कुछ करने के बजाय दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था।
तीन महीने पहले हुई थी शादी
घरवालों के अनुसार शहाबुद्दीन की तीन महीने पहले ही शाही हुई थी। पत्नी प्रेग्रेंट है और वह अपने मायके गई हुई है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो आरोपियों सुनील पंडित और मोहित की पहचान भी हो चुकी है। इनमें से मोहित को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Published on:
20 May 2018 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
