19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर से देश में बिकने के लिए तैयार 287 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त

मणिपुर के थोबल में 287 करोड़ रुपये कीमत की 72 किलोग्राम ब्राउन शुगर ( Brown Sugar ) जब्त। असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान के दौरान कार्रवाई। देश के तमाम इलाकों में यहां से भेजी जाने वाली थी ब्राउन शुगर।

2 min read
Google source verification
Mega Drug Capture: Brown Sugar worth Rs. 287 Crore seized in Manipur

Mega Drug Capture: Brown Sugar worth Rs. 287 Crore seized in Manipur

थोबल। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के थोबल जिले में 287 करोड़ रुपये से ज्यादा की करीब 72 किलोग्राम ब्राउन शुगर ( Brown Sugar ) जब्त की है। असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने थोबल जिले के कामू इलाके में एक अभियान शुरू किया और बुधवार को लगभग 72 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की।

WHO ने दी दुनिया को चेतावनी, अगली महामारी के लिए हो जाएं तैयार

बयान में कहा गया है, "रात के अंधेरे में कठिन इलाके में की गई एक गहन खोजबीन में 11 नवंबर की शुरुआती रात में ब्राउन शुगर वाले तीन छिपे बैग बरामद किए गए। बरामद नशीले पदार्थों का बाजार मूल्य 287 करोड़ रुपये से अधिक है। मामले में आगे की जांच जारी है।"

देश के विभिन्न हिस्सों में वितरण की प्रतीक्षा कर रहे इलाके में छिपे ड्रग्स की एक बड़ी खेप के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर, 10 और 11 नवंबर की रात को कई टीमों को तैनात किया गया था।

देश में 40 KMPH की स्पीड पर भी हो रहे चालान, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ले सकते हैं बड़ा फैसला

पुलिस ने कहा कि एक टीम ने 11 नवंबर की तड़के ब्राउन शुगर युक्त तीन बैग जब्त किए। नशीले पदार्थों का बाजार मूल्य 287 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है।

बीते 30 अक्टूबर को पुलिस ने थोबल जिले में थोबल मोइजिंग अवांग लीकाई क्षेत्र से 435.945 किलोग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर और 438 लीटर मॉर्फिनेटेड लिक्विड समेत अन्य सामान जब्त किया था।

कोरोना वैक्सीन देश में सबसे पहले इन्हें मुफ्त में लगाई जाएगी, सरकार ने बनाई 30 करोड़ लोगों की लिस्ट

जबकि 22 अक्टूबर को थोबल जिला पुलिस ने एक अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और जिले के लिलॉन्ग क्षेत्र में 164 करोड़ रुपये की लगभग 41 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।

दिवाली में मिठाई खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, सामने आई हैरान करने वाली हकीकत

कोरोना वैक्सीन पर सीरम इंस्टीट्यूट की बड़ी घोषणा, ह्युमन ट्रायल की सबसे एडवांस्ड स्टेज में Covishield