
Mega Drug Capture: Brown Sugar worth Rs. 287 Crore seized in Manipur
थोबल। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के थोबल जिले में 287 करोड़ रुपये से ज्यादा की करीब 72 किलोग्राम ब्राउन शुगर ( Brown Sugar ) जब्त की है। असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने थोबल जिले के कामू इलाके में एक अभियान शुरू किया और बुधवार को लगभग 72 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की।
बयान में कहा गया है, "रात के अंधेरे में कठिन इलाके में की गई एक गहन खोजबीन में 11 नवंबर की शुरुआती रात में ब्राउन शुगर वाले तीन छिपे बैग बरामद किए गए। बरामद नशीले पदार्थों का बाजार मूल्य 287 करोड़ रुपये से अधिक है। मामले में आगे की जांच जारी है।"
देश के विभिन्न हिस्सों में वितरण की प्रतीक्षा कर रहे इलाके में छिपे ड्रग्स की एक बड़ी खेप के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर, 10 और 11 नवंबर की रात को कई टीमों को तैनात किया गया था।
पुलिस ने कहा कि एक टीम ने 11 नवंबर की तड़के ब्राउन शुगर युक्त तीन बैग जब्त किए। नशीले पदार्थों का बाजार मूल्य 287 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है।
बीते 30 अक्टूबर को पुलिस ने थोबल जिले में थोबल मोइजिंग अवांग लीकाई क्षेत्र से 435.945 किलोग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर और 438 लीटर मॉर्फिनेटेड लिक्विड समेत अन्य सामान जब्त किया था।
जबकि 22 अक्टूबर को थोबल जिला पुलिस ने एक अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और जिले के लिलॉन्ग क्षेत्र में 164 करोड़ रुपये की लगभग 41 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।
Updated on:
12 Nov 2020 04:24 pm
Published on:
12 Nov 2020 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
