
narsinghpur
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) से दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बार फिर एक नाबालिग (Minor Girl) के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी की गई है। बताया जा रहा है कि एक मासूम के साथ ना केवल घिनौनी हरकत की गई बल्कि उसकी बॉडी और सिर को कैंची से गोद डाला गया। खून से लथपथ जब बच्ची घसीटते हुए पड़ोसी के पास मदद के लिए लिए पहुंची तो सबके रोंगेट खड़े हो गए। फिलहाल, AIIMS में बच्ची का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, पुलिस (Delhi Police) ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत
घटना पीरागढ़ी ( Peera Garhi ) इलाके की है। बताया जा रहा है कि 13 साल के एक मामसूम के साथ दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की मूलरूप से बिहार (Bihar) की रहने वाली है। वह अपने परिवार के साथ पीरागढ़ी में एक किराए के मकान में रहती है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के परिवार में उसके मां-बाप और एक बड़ी बहन है। तीनों नौकरी करते हैं। वहीं, जिस मकान में पीड़ित परिवार रहता है कि उसमें करीब 25 कमरे बने हैं, जिनमें किरायेदार रहते हैं। नाबालिग अक्सर घर में अकेले ही रहती है। पुलिस को मंगलवार शाम पांच बचे घटना की सूचना की मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस घटना में दो लड़के शामिल थे। बच्ची के साथ घिनौनी हरकत (Rape With Minor Girl) की कोशिश हुई। विरोध करने पर उसकी हत्या की कोशिश की गई।
आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके सिर और हिप्स और प्राइवेट पार्ट (Private Part Injured) से काफी खून बहर रहा था। बच्ची पर कैंची से हमला किया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं, गंभीर हालत में लड़की घिसटते हुए पड़ोसी के दरवाजे तक पहुंची। लोगों ने जब लड़की की हालत देखी तो सन्न रह गए। वहीं, लड़की तुरंत बेहोश हो गई। इसके बाद घटना की सूनचा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लड़की को हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया गया। संजय गांधी हॉस्पिटल ( Sanjay Gandhi Hospital ) में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को AIIMS रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है, लेकिन स्थित नाजुक बनी हुई है। इधर, पुलिस ने हत्या की कोशिश और पोक्सो एक्ट ( Pocso Act ) के तहत मुकदमा दर्ज ( FIR ) कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आस-पास के ही हैं। लिहाजा, पुलिस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, मेडिकल रिपोर्ट ( Medical Report ) का इंतजार है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
06 Aug 2020 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
