scriptreduce the age of consensual ***** 18 to 16, important decision of Gwali | सहमति से सेक्स करने की उम्र 18 से घटाकर 16 करने की सिफारिश, रेप केस में MP हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच का अहम फैसला | Patrika News

सहमति से सेक्स करने की उम्र 18 से घटाकर 16 करने की सिफारिश, रेप केस में MP हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच का अहम फैसला

locationग्वालियरPublished: Jul 01, 2023 10:30:53 am

Submitted by:

Vikash Singh

MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सहमति से सेक्स की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल करने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है। यह सिफारिश करने के पीछे हाईकोर्ट का तर्क यह है कि इंटरनेट की वजह से बच्चे अब जल्दी जवान हो जाते हैं।

 

mp_high_court.jpg
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एक यहां सिफ़रसिह केंद्र सरकार से की है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से सहमति से सेक्स करने की उम्र को 18 से 16 साल किए जाने की सिफारिश की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.