
Sushant Singh Rajput Suicide Case: अभिनेता के पिता के वकील ने कहा- Mumbai Police सच को बाहर नहीं आने देना चाहती
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले ( Sushant Singh Rajput suicide case ) में पहले मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) और अब बिहार पुलिस ( Bihar Police ) द्वारा की जा रही जांच के बीच एक बार फिर से सीबीआई जांच ( CBI investigation ) की मांग उठी है। सुशांत सिंह राजपूत ( ( Sushant Singh Rajput ) के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि वह इस केस में CBI जांच के लिए भी जा सकते हैं। विकास सिंह ने कहा कि 'कल सुबह मैं आपको बता पाऊंगा। अगर वह (Father of Sushant Singh Rajput
) फैसला करते हैं, तो हम CBI जांच के लिए जाएंगे'।
एकमात्र विकल्प सीबीआई द्वारा मामले की जांच
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि जहां तक मुझे लगता है, इस केस में सीबीआई के पास जाना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से मुंबई पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच में बाधा डालती है, तो शायद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए एकमात्र विकल्प सीबीआई द्वारा मामले की जांच करना ही बचा है।
मुंबई पुलिस सच्चाई को सामने नहीं लाना चाहती
विकास सिंह ने कहा कि लोगों को क्वारंटाइन में रखकर इस तरह के मामले की जांच कैसे बाधित की जा सकती है? ... ऐसा प्रतीत होता है कि किसी भी तरह मुंबई पुलिस सच्चाई को सामने नहीं लाना चाहती है। यदि क्वारंटाइन जारी रहता है तो जांच निरर्थक होगी। साक्ष्य से समझौता होगा। दरअसल, IPS अधिकारी बिनय तिवारी, जो पटना से मुंबई आधिकारिक ड्यूटी पर पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए पहुंचे थे, उन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों द्वारा जबरन क्वारंटाइन कर दिया गया है।
फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज कराई है। सुशांत के पिता ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेता के पिता की कंपलेंट के बाद बिहार पुलिस हकरत में आ गई है। जिसके चलते बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में इस केस की जांच करने पहुंची है। यहां पर महाराष्ट्र सरकार ने बिहार पुलिस टीम को लीड करने पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय कुमार क्वारंटाइन कर लिया है, जिसको लेकर महाराष्ट्र से बिहार तक सियासी बवाल खड़ा हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है।
Updated on:
03 Aug 2020 11:26 pm
Published on:
03 Aug 2020 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
