
दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह में अजब प्रेम की एक गजब कहानी सामने आई है। यहां एक महिला एक कॉन्सटेबल को अपना दिल दे बैठी और कोतवाली के सामने प्यार को पाने के लिए धरने पर बैठ गई। महिला की उम्र 43 साल है और जिस कॉन्सटेबल से प्यार करती है वो उससे 11 साल छोटा होने के साथ ही शादीशुदा भी है। लेकिन किसी ने खूब कहा है कि ऐवरी थिंग इज फेयर लव एंड वार..ठीक ऐसा ही इस मामले में भी है। महिला खुद शादीशुदा होने के बावजूद कॉन्सटेबल से शादी की जिद पर अड़ी हुई है और अपना परिवार तक छोड़ दिया है।
अजब प्रेम की गजब कहानी
दरअसल हटा तहसील क्षेत्र के भिड़ारी गांव निवासी 43 वर्षीय महिला विनीता सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक आकाश से प्रेम विवाह करना चाहती है। आकाश के प्यार में दीवानी हुई विनीता कोतवाली के सामने आरक्षक के नाम का बैनर लगाकर और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर धरने पर बैठ गई है। विनीता का कहना है कि उसने अपने प्यार का इजहार तीन साल पहले आरक्षक से किया था और विवाह करने की बात कही थी। उसे फेसबुक पर आरक्षक आकाश की तस्वीर देखकर उससे प्यार हुआ था। हैरानी की बात ये है कि विनीता और आरक्षक आकाश दोनों ही शादीशुदा हैं। विनीता का कहना है कि वह तब तक इस तरह का प्रदर्शन करेगी जब तक शासन आरक्षक और उसे विवाह के बंधन में नहीं बांध देता।
पहली बार फोन पर हुई थी बात
पत्रिका के सवाल पर विनीता ने बताया कि पहली बार आरक्षक से उसने फोन पर बात की थी और आरक्षक ने सामने आने का कहा था और स्वीकारने की सहमति दी थी। लेकिन जब वह कोतवाली पहुंची, तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। वहीं पड़ताल करने पर पता चला है कि इस प्रदर्शन के पहले भी यह महिला पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी मांग रख चुकी है, लेकिन पुलिस ने इसकी चाहत को पागलपन माना। बताया जा रहा है कि विनीता आकाश के प्यार में दीवानी होने के बाद अपने पति और बच्चे को करीब 3 साल पहले छोड़ चुकी है और हटा में अकेले ही किराए के मकान में रहती है।
आरक्षक बोला - 3 साल से परेशान हूं
वहीं इस मामले में जब आरक्षक आकाश पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका इस महिला से कोई संबंध नहीं है। वो तो महिला से कभी मिले तक नहीं। आकाश ने कहा कि महिला अचानक तीन साल पहले कोतवाली आई थी और उसके बाद से लगातार कोतवाली आती है। मैं खुद शादीशुदा हूं मेरा खुद का परिवार है, महिला की हरकतों के कारण मैं खुद बेहद परेशान हो चुका हूं। फिलहाल मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि महिला के धरने पर बैठने के संबंध में सूचना मिली है, जिसे लेकर कोतवाली टीआइ को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है साथ ही उक्त महिला से भी बातचीत करने के लिए कहा है।
देखें वीडियो-
Published on:
14 Sept 2021 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
