30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bewafa Biwi: शादी के 8 साल बाद दो बच्चों के साथ प्रेमी के साथ भागी महिला, पति ने गुस्से में जला दीं यादें

Bewafa Biwi: पति ने पत्नी को खरीदकर दिया था स्मार्ट फोन, इंस्टाग्राम पर पत्नी को हुआ प्यार, दो बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ हो गई फरार...

2 min read
Google source verification
bewafa biwi

Bewafa Biwi: मध्यप्रदेश के दमोह में शादी के आठ साल बाद एक महिला को प्यार हुआ और वो अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी। पत्नी के बच्चों के साथ घर से गायब होने पर पहले तो पति ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन जब उसे प्रेमी के साथ पत्नी के रहने का पता चला तो वो पत्नी को वापस लेने पहुंचा। पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया जिसके बाद पति ने घर लौटकर बेवफा बीवी की सभी तस्वीरों में आग लगा दी।

रील बनाते बनाते हुआ लव


मामला दमोह जिले के नोहटा थाना इलाके के एक गांव का है जहां रहने वाली 26 साल की महिला को शादी के आठ साल बाद प्यार हो गया और वो अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमी के साथ रहने चली गई। पति ने बताया कि बीवी को को रील बनाने का शौक था और इसीलिए उसे स्मार्टफोन खरीदकर दिया था। इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते बनाते वो गुना के देशराज अहिरवार से मोहब्बत करने लगी और 23 मई को दोनों बच्चों को साथ लेकर घर से चली गई। पहले पति को इस बात की जानकारी नहीं थी और उसने पुलिस में पत्नी व बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें- शादी के दो दिन बाद दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म, ससुराल वाले रह गए दंग


बेवफा बीवी बोली प्रेमी के साथ ही रहूंगी..

पति का कहना है कि परिवार की दस एकड़ जमीन है और घर में कोई कमी भी नहीं है। कुछ दिन पहले उसे पता चला की पत्नी और बच्चे गुना के झमझरा गांव में हैं। वो तुरंत अपने ससुर को लेकर झमझरा पहुंचा लेकिन पत्नी ने साथ चलने से मना कर दिया, बच्चों ने भी साथ आने से साफ मना कर दिया। पत्नी और बच्चों के बर्ताव को देखने के बाद पति घर लौट आया। उसके पास पत्नी की जितनी भी पुरानी तस्वीरें थी, उन्हें जला दिया।
यह भी पढ़ें- पिता की चिता को आग देकर लौटे सात साल के बेटे को नागिन ने 3 बार डसा, मौत