13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big news : पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर हत्या

घटना स्थल पुलिस कंट्रोल रूम से करीब 200 मीटर व सिटी कोतवाली से करीब 250 मीटर दूर

2 min read
Google source verification
Female sore throats damoh

Female sore throats damoh

दमोह. पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे फिल्टर कॉलोनी में सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला की उसके ही घर में गला रेतकर निर्शंस हत्या कर दी गई है। पुलिस को घटना की जानकारी मृतका के पति द्वारा दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटित इस संगीन अपराध के साक्ष्य जुटाए, वहीं देखा गया कि मृतका निशा पति राहुल विश्वकर्मा का शव घर की किचिन के फर्श पर खून से लतपथ पड़ा था। मौका स्थिति में यह सामने आया है कि महिला ने जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया, मौके पर टूटी चूडिय़ा व कपड़े, जहां तहां खून पड़ा हुआ था। वहीं किचिन से जुड़े कमरे में भी खून के दाग फर्श पर देखे गए।


घटना के संबंध में मिली अन्य जानकारी के अनुसार निशा के पति राहुल विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि जब वह ड्यूटी से घर वापस आया तो निशा को मृत अवस्था में होना पाया। वहीं मौके पर पहुंची निशा की नंद सिक्की निवासी दमोह शहर ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का फोन आया था कि निशा का मर्डर हो गया है और वह पुलिस के पास जा रहा है। फिलहाल पुलिस समाचार लिखे जाने तक इस नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि निशा का कत्ल किन आरोपियों द्वारा व किस मकसद के चलते किया गया है।


बताया गया है कि निशा का विवाह करीब चार वर्ष पहले राहुल विश्वकर्मा के साथ हुआ था, लेकिन विवाह के करीब एक वर्ष के भीतर ही दोनों के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था और इस कारण निशा अपने मायके गोटेगांव जिला नरसिंहपुर चली गई थी। अपने पिता के घर पर निशा करीब एक वर्ष की समयावधि तक रही और जब दोनों परिवारों में समझौता हुआ तो वह वापस लौट कर ससुराल आई थी। पिछले छह माह से अधिक समय से निशा अपनी ससुराल में रह रही थी। निशा की एक ढाई वर्षीय बेटी भी है जो घटना की सुबह अपनी दादी के साथ किसी कार्य के चलते जबलपुर चली गई थी।

घटना के समय निशा को घर पर अकेला होना उसके पति के द्वारा बताया जा रहा है है। मौके पर पहुंचे सीएसपी एमपी प्रजापति व टीआई अरविंद सिंह दांगी का कहना है कि हत्या के मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शार्ट टाइम पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना स्पष्ट होगी। वहीं महिला के पति राहुल से पुलिस की पूछताछ जारी है। बहरहाल घटना के बाद से फिल्टर कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है।


वर्जन


मामले की विवेचना की जा रही है, मामले में कुछ महत्तवपूर्ण सुराग मिले हैं, शीघ्र ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
विवेक अग्रवाल, एसपी