
दंतेवाड़ा में हादसा
CG Road Accident : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। दरअसल मंगवार की रात बारसूर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी हैं। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल (Dantewada News) करने में जुट गई।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब परमेश्वर सेठिया बारसूर से गीदम की ओर लौट रहे थे। तभी बारसूर सोना देई मंदिर के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर ही चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए (Road Accident) भिजवाया हैं। बताया जा रहा कि परमेश्वर सेठिया जगदलपुर के रायकोट का निवासी है। वहीं कार में दो लोग ही सवार थे।
हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएं
Dantewada Road Accident: जिले के बारसूर से गीदम सड़क दुर्घटनाओं के लिए जानी जाती है। आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते है। वहीं साल भर का रिकॉर्ड देखा जाएं तो इस सड़क पर दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सड़क में कई जगह अंधे मोड़ है जो दुर्घटना की जड़ हैं। जिले में सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं का रिकार्ड इसी सड़क का है।
Published on:
16 Aug 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
