
मामा जब भांजी के साथ सड़क पर कर रहा था हैवानियत, विरोध करने पर छिड़का पेट्रोल, फिर...
भांजी को तंग कर रहा था मामा, रिपोर्ट लिखाने निकली तो नाबालिग को मिली दर्दनाक सजा...
मामा जब भांजी के साथ सड़क पर कर रहा था हैवानियत, विरोध करने पर छिड़का पेट्रोल, फिर...
बचेली. एक आदतन अपराधी मामा ने अपनी 15 वर्षीय भांजी पर बुधवार लगभग साढ़े 10 बजे भरे बाजार में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जिसके बाद जलती हुई नाबालिक को देख रहे लोगों में से कुछ ने हिम्मत दिखाई और आग पर जल्द काबू पा लिया जिससे नाबालिक की जान बच पाई। घायल नाबालिक छात्रा को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसे स्वस्थ होना बताया जा रहा है। पीडि़त के बाएं हाथ और कमर के हिस्से में 15 प्रतिशत झुलसने के निशान हैं। आरोपी मामा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
ये है मामला - पुलिस के मुताबिक वार्ड क्रमांक 3 निवासी राजेन्द्र अग्रवाल उर्फ राजू विगत 10 दिनों से अपनी पत्नी की अचानक कही चले जाने से तनाव में था। पुलिस ने जब पतासाजी कर पत्नी के राजनांदगांव में सुरक्षित होने की बात आरोपी को बताई तो अचानक घर से चले जाने का कारण आरोपी राजू ने पत्नी से पूछा। पत्नी ने इसका कारण सास रेशमा अग्रवाल और भांजी मुस्कान अग्रवाल के द्वारा उसे बदनाम करने की बात बताई गई। जिससे वह नाराज होकर चली गई थी। इस बात से बौखलाए आरोपी राजू अग्रवाल ने अपनी भांजी पर गुस्सा उतारा और उसकी जमकर पिटाई की।
पीडि़ता का कहना है - पीडि़त मुस्कान अग्रवाल प्रकाश विद्यालय में 9वीं की छात्रा है। उसने बताया कि आगजनी की घटना के पूर्व शाम करीब 6 बजे जब बिजली गुल थी, तभी आरोपी राजु अपनी पत्नी को बदनाम करने का आरोप लगाते उसकी जमकर पिटाई की और हाईटेक कॉलोनी तक इस बात की तस्दीक करने घुमाता रहा। देर रात तंग आकर जब मैं और नानी ने पुलिस में रिपोर्ट कराने जाने लगी तो ताव में आकर गुरुद्वारा रोड में मुझे जान से मारने की धमकी देते मुझ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान सड़क पर दर्जनों लोग मौजूद थे जिसमें से दुर्जन अंकल और भानु ड्राइक्लिनर्स के सोमेश मामा सहित अन्य लोगों ने आग बुझाकर मेरी जान बचाई।
- टीआई सौरभ सिंह -
Published on:
12 Apr 2018 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
