scriptदौसा जिले में 3 नए पॉजिटिव, 3 हजार 771 के लगी वैक्सीन | 3 new positives in Dausa district, 3 thousand 771 vaccines | Patrika News

दौसा जिले में 3 नए पॉजिटिव, 3 हजार 771 के लगी वैक्सीन

locationदौसाPublished: Jun 18, 2021 07:23:54 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

3 new positives in Dausa district, 3 thousand 771 vaccines: अब 55 मरीज एक्टिव

दौसा जिले में 3 नए पॉजिटिव, 3 हजार 771 के लगी वैक्सीन

दौसा जिले में 3 नए पॉजिटिव, 3 हजार 771 के लगी वैक्सीन

दौसा. जिले में कोरोना संक्रमण अब सिमट गया है। पिछले दो दिन से जिले में लगातार तीन-तीन मरीज नए पॉजिटिव आए हैं। वहीं 55 मरीज एक्टिव बचे हैं। हालांकि अब पोस्टकोविड का खतरा बढ़ रहा है। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में 2 मरीज पोस्टकोविड के भर्ती है। शुक्रवार को जिले में 28 केन्द्रों पर 3 हजार 771 लोगों के वैक्सीन की पहली डोज भी लगी। वहीं 22 जनों के दूसरी डोज लगी है। जिला न्यायालय परिसर में भी शिविर लगाकर टीके लगाए गए।
3 new positives in Dausa district, 3 thousand 771 vaccines

सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी ने बताया कि जिले में 545 टेस्ट (333 आरटीपीसीआर व 212 रेपिड एंटीजन) की रिपोर्ट में से 3 मरीज पॉजिटिव आए हैं। जिले में अब तक 1 लाख 44 हजार 9 जने कोरोना की जांच के लिए सैम्पल दे चुके हैं। इनमें से 13 हजार 572 जने पॉजिटिव आ चुके हैं और 13456 जने रिकवर हो गए हैं। जिले में शुक्रवार को 5 जने स्वस्थ हुए। शुक्रवार की पॉजिटीवीटी दर 0.45 प्रतिशत है। वहीं कुल पॉजिटीवीटी दर 9.45 प्रतिशत है। रिकवरी दर 99.15 प्रतिशत पहुंच गई है।
दौसा, बांदीकुई व लालसोट में एक- एक पॉजिटिव
सीएमएचओ ने बताया कि जिले के दौसा, बांदीकुई व लालसोट ब्लॉकों में शुक्रवार को एक- एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। जबकि सिकराय व महुवा में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है। ऐसे में जिलेभर में राहत महसूस दिखाई दे रही है।
यह है ब्लॉकवार स्थिति

जिले में यदि ब्लॉकवार स्थिति का आंकलन किया जाए तो सबसे अधिक 5 हजार 254 जने अकेले दौसा ब्लॉक में अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। बांदीकुई में 1990, लालसोट में 2181, सिक राय में 1827, महुवा में 2220 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब दौसा ब्लॉक में 29, बांदीकुई में 7, लालसोट में 6, सिकराय में 5 व महुवा के 8 केस कोरोना के एक्टिव हैं।
नहीं हो रही गाइड लाइन की पालना
जिले में मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइड लाइन के नियमों की लगातार अवहेलना हो रही है। प्रशासन व पुलिस गाइड लाइन की पालना नहीं करा रही है। जिला मुख्यालय पर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। सडक़ों पर बार- बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के नियम की भी पालना नहीं हो रही। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी अब बाजारों के हाल देखने नहीं जाते। नियम पालना के लिए कार्रवाई भी अब सिमट गई है। यहां तक की लग्न-टीके के नाम पर गांवों में जीमण तक होने लगे हैं। (कासं/निसं)
3 new positives in Dausa district, 3 thousand 771 vaccines

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो