scriptदो लाइनमैन व ग्रामीणों में झगड़े में वृद्ध की मौत का मामला: 24 घंटे बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम | Death of an old man in a quarrel between two linemen and villagers: P | Patrika News

दो लाइनमैन व ग्रामीणों में झगड़े में वृद्ध की मौत का मामला: 24 घंटे बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम

locationदौसाPublished: Jan 23, 2021 10:20:25 am

Submitted by:

Mahesh Jain

आर्थिक पैकेज और बिजली कर्मियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों ने जताई सहमति

दो लाइनमैन व ग्रामीणों में झगड़े में वृद्ध की मौत का मामला: 24 घंटे बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम

दो लाइनमैन व ग्रामीणों में झगड़े में वृद्ध की मौत का मामला: 24 घंटे बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम

मानपुर(दौसा). कस्बे की गोला वाली ढाणी में विद्युत निगम के लाइनमैन व ग्रामीणोंं में हुए झगड़े के दौरान एक जने की मौत होने के मामले को लेकर दूसरे दिन जिला अस्पताल में 24 घंंटे के बाद तक परिजन व ग्रामीण मृतक को आर्थिक पैकेज व दोषियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर अड़े रहे। बाद में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर मृतक के परिजनों को आर्थिक पैकेज व दोषी निगमकर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। मामले को बढ़ता देख अस्पताल पहुंचे अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल चौहान ने परिजन व ग्रामीणोंं से समझाइश की। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव को परिजन लेने पर राजी हुए। अधिकारियों ने परिजनों को मृतक के परिजनों को आर्थिक पैकेज व दोषी पाए जाने पर बिजली कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। इधर पुलिस ने भी दोनों लाइनमैन पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर दोनों लाइनमैन ने भी मृतक के बेटों सहित आठ-दस ग्रामीणों पर मामला दर्ज कराया है. गौरतलब है कि कस्बे की गोला वाली ढाणी में गुरुवार को दो लाइनमैन थ्री फेस कनेक्शन की बकाया राशि लेने के लिए गए थे। कनेक्शन की बकाया राशि को लेकर लाइनमैन व ग्रामीणों में मारपीट शुरू हो गई। बीच-बचाव के दौरान एक वृद्ध बेहोश हो गया। जिसे परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों न मृत घोषित कर दिया था।
तेरह बकायादारों के काटे विद्युत कनेक्शन
महुवा. विद्युत निगम की टीम ने बिलों की बकाया जमा नहीं कराने पर तेरह कनेक्शन काटे हैं तथा ढाई लाख रुपए की राशि वसूली की है। कनिष्ठ अभियंता रिंकेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में घरेलू ,औद्योगिक, दुकानें, कृषि सहित अन्य तेरह कनेक्शनों पर साढ़े छह लाख रुपए बकाया चल रहे थे। इसे लेकर उनके कनेक्शन काटे गए हैं, वहीं नौ उपभोक्ताओं से ढाई लाख रुपए की बकाया राशि वसूली है। इस दौरान टीम में चंद्रशेखर, लोकेश मीणा, लोकेंद्र शर्मा, प्रेमसिंह गुर्जर,
एमपी मीणा, खुशीराम मीणा आदि मौजूद थे।
दो लाइनमैन व ग्रामीणों में झगड़े में वृद्ध की मौत का मामला: 24 घंटे बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो