18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

5 महीने में दूसरी बार विधवा हुई महिला, बड़े भाई की मौत के बाद अब छोटे भाई की भी मौत; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में बरखेड़ा निवासी रामबाबू सिंह जादौन के छोटे बेटे राहुल सिंह की खेत में बने पौंड में डूबने से मौत हो गई।

दौसा

Anil Prajapat

Jun 16, 2025

Dausa-News
मौके पर मौजूद भीड़ और इनसेट में मृतक राहुल सिंह जादौन। फोटो: पत्रिका

Dausa News: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बरखेड़ा निवासी रामबाबू सिंह जादौन के छोटे बेटे राहुल सिंह की खेत में बने पौंड में डूबने से मौत हो गई। रामबाबू के बड़े बेटे सचिन की पांच माह पूर्व ही एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद समाज ने सचिन की पत्नी बोटनी का पुनर्विवाह एक माह पूर्व ही राहुल से किया था। लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक ओर 5 महीने में दूसरी बार महिला हो गई। वहीं, बड़े भाई की मौत के बाद अब छोटे भाई की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना से गांव में शोक का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत खैरवाल के ग्राम बरखेड़ा में रामबाबू सिंह जादौन के खेत में फार्म पौंड बना है, जिसमें उनका पुत्र राहुल सिंह जादौन (29) नहाने उतरा था। करीब बीस मिनट बाद उसकी माता वहां पहुंची तो बेटा नजर नही आया। इस पर डूबने की आशंका से शोर मचाया तो ग्रामीण आए और पौंड में उसको ढूंढ़ने के लिए पानी में उतर गए।

इस पर प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस व पुलिस ने मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हर किसी की आंखें हुई नम

जिला चिकित्सालय से जैसे ही शव गांव पहुंचा परिजन बेसुध हो गए। मां, पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। लोगों ने बताया कि राहुल खुशमिजाज और नेकदिल इंसान था। कई घरों में तो शाम को चूल्हे तक नहीं जले।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर के हत्यारों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, भागने की कोशिश में बदमाश घायल; पहुंचा अस्पताल

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रामबाबु सिंह जादौन के दो पुत्र थे। जिसमें बड़े पुत्र सचिन की पांच माह पूर्व ही एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके दो छोटे बच्चे है। अब राहुल की मौत ही जाने से माता पिता और बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। राहुल जयपुर में प्राइवेट कंपनी में अकाउंट्स का काम करता था। पूरा परिवार उसी पर निर्भर था। वृद्ध पिता ने रोते हुए बताया कि अब कौन सहारा देगा। एक सहारा था, वह भी भगवान ने छीन लिया।


यह भी पढ़ें

पत्नी के नहीं देवरानी के थे अवैध संबंध, जेठ की हत्या का हैरान करने वाला सच आया सामने


यह भी पढ़ें

बलात्कार के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, एसयूवी में सवार होकर भागा बदमाश