scriptComplaint to Chief Secretary regarding demand for management Dhamtari | व्यवस्थापन की मांग को लेकर बरसते पानी में डेट रहे ग्रामीण, 7 घंटे इंतजार करने के बाद भी नहीं मिले कलेक्टर | Patrika News

व्यवस्थापन की मांग को लेकर बरसते पानी में डेट रहे ग्रामीण, 7 घंटे इंतजार करने के बाद भी नहीं मिले कलेक्टर

locationधमतरीPublished: Jul 23, 2023 12:27:03 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Dhamtari News: व्यवस्थापन की मांग को लेकर गंगरेल बांध डूबान प्रभावितों ने बरसते पानी में रात 9 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे रहे, लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी।

Complaint to the Chief Secretary regarding the demand for management
व्यवस्थापन की मांग को लेकर बरसते पानी में डेट रहे लोग
Chhattisgarh News: धमतरी। व्यवस्थापन की मांग को लेकर गंगरेल बांध डूबान प्रभावितों ने बरसते पानी में रात 9 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे रहे, लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी। इससे जिद पर डूब प्रभावित तीरपाल ओढ़कर प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मोबाइल में मैसेज भेजकर मुलाकात के लिए समय मांगा हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.