भोपालPublished: Mar 21, 2023 12:58:23 pm
Sanjana Kumar
Chaitra-navratri-2023-astro-tips-bring-these-things-to-get-bless-maa: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि से पहले अपने घर की साफ-सफाई ठीक से कर लें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी। वहीं आपको बताते चलें कि आज घर में कुछ खास चीजें लाई जाएं, तो घर में खुशहाली आती है। ध्यान दें कि ये सभी चीजें आपको आज ही लानी है यानी नवरात्रि से पहले...साल भर मां का आशीर्वाद और कृपा आप पर बनी रहती है। माना जाता है ये चीजें आपके घर की तिजोरी कभी खाली नहीं होने देतीं।
Chaitra-navratri-2023-astro-tips-bring-these-things-to-get-bless-maa: हिंदु पंचांग के मुताबिक चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है। यह प्रतिपदा इस बार अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 22 मार्च को पड़ रही है। ऐसे में नवरात्रि की शुरुआत भी 22 मार्च से ही हो रही है। चैत्र नवरात्रि से अगले नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। नवरात्रि का समापन 30 मार्च को होगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि से पहले अपने घर की साफ-सफाई ठीक से कर लें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी। वहीं आपको बताते चलें कि आज घर में कुछ खास चीजें लाई जाएं, तो घर में खुशहाली आती है। ध्यान दें कि ये सभी चीजें आपको आज ही लानी है यानी नवरात्रि से पहले...साल भर मां का आशीर्वाद और कृपा आप पर बनी रहती है। माना जाता है ये चीजें आपके घर की तिजोरी कभी खाली नहीं होने देतीं।