भोपालPublished: May 12, 2023 05:05:39 pm
Sanjana Kumar
Shatrughana and urmila in ramayana during ram vanvas: चूंकि वे सबसे छोटे थे, इसलिए सहजता से कोई भी प्रश्न पूछ सकने का अधिकार रखते थे। उन्होंने उलझे हुए स्वर में पूछा, 'क्या आप सचमुच भैया से मिलना नहीं चाहतीं भाभी?'
Shatrughana and urmila in ramayana during ram vanvas: शत्रुघ्न लक्ष्मण के पास से स्त्रियों के खेमे में आए और सीधे उर्मिला के पास चले गए। उनका मन अभी भी शांत नहीं हुआ था। चूंकि वे सबसे छोटे थे, इसलिए सहजता से कोई भी प्रश्न पूछ सकने का अधिकार रखते थे। उन्होंने उलझे हुए स्वर में पूछा, 'क्या आप सचमुच भैया से मिलना नहीं चाहतीं भाभी?'