6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टायर निकल जाने से बेकाबू होकर पलटी कार, हादसे में कंपाउंडर की दर्दनाक मौत

( Car Accident in Dholpur ) थाना प्रभारी लल्लू राम मीणा ( dholpur police ) ने बताया कि सरमथुरा थाना के गांव दुर्गसी निवासी भंवर स्वरूप मीणा उम्र 55 वर्ष जयपुर से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान ( uncontrolled car overturned ) उनकी कार का पिछला टायर निकल गया जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट ( Car overturned ) गई।

less than 1 minute read
Google source verification
car accident in dholpur one killed in Moving vehicle tire out accident

car accident in dholpur one killed in Moving vehicle tire out accident

धौलपुर

बसेड़ी बयाना मार्ग रोड़ पर कोटरा गांव के समीप एक चलती कार का टायर निकलने से कार अनियंत्रित होकर पलट ( car accident in Dholpur ) गई। जिसमें सवार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर बसेड़ी पुलिस मौके ( uncontrolled Car overturned ) पर पहुंची तथा शव को बसेड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला ( dholpur crime news )

थाना प्रभारी लल्लू राम मीणा ( dholpur police ) ने बताया कि सरमथुरा थाना के गांव दुर्गसी निवासी भंवर स्वरूप मीणा उम्र 55 वर्ष जयपुर से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान ( uncontrolled car overturned ) उनकी कार का पिछला टायर निकल गया जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट ( Car overturned ) गई। जिससे भंवर स्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बाड़ी क्षेत्र की उमरेह गांव में आयुर्वेद विद्यालय में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत थे।

मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम

पुलिस ने बताया कि मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। यहां मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे, कुम्भलगढ़ में जमी बर्फ, शीतलहर से तीन डिग्री तक गिरेगा पारा


हाईवे पर सेना के ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, समय पर नहीं पहुंची दमकल


राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने किया ऐसा काम, पुलिस उपायुक्त यातायात बोले- 'शाबाश'