7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

धौलपुर में बजरी माफिया ने की फायरिंग, कांस्टेबल को लगी गोली, पुलिस की जवाबी कार्रवाई, 3 माफिया घायल

Dholpur Gravel Mafia: धौलपुर के राजाखेड़ा इलाके में पुलिस टीम बजरी से भरे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी। इस दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

2 min read
Google source verification
Dholpur gravel mafia encounter
Play video

पत्रिका फोटो

Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने बजरी माफियाओं को करारा जवाब दिया है। धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई में तीन बजरी माफिया घायल हुए हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर और एस्कॉर्ट कर रही दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है।

बता दें कि सोमवार देर शाम धौलपुर के राजाखेड़ा इलाके में पुलिस टीम बजरी से भरे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी। इस दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में कांस्टेबल राम सहाय को गोली लगी थी और वे घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सुमित मेहरड़ा खुद मौके पर पहुंचे थे।

रातभर छापेमारी

इसके बाद टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान धौलपुर पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बजरी माफिया घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि सीओ सिटी मुनेश मीणा, सीओ मनियां राजेश शर्मा सहित राजाखेड़ा, दिहोली व मनियां की पुलिस टीमों ने रातभर बजरी माफियाओं के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।

नाकाबंदी तोड़ भागा बजरी लदा ट्रक

गौरतलब है कि इससे पहले मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर सोमवार सुबह नाकाबंदी के दौरान एक बजरी लदा ट्रक भाग निकला, जिस पर पुलिस ने ट्रक को पीछा किया। ट्रक यूपी बॉर्डर बरैठा चौकी से भी निकल कर आगरा जिले में प्रवेश कर गया। हाइवे पर सैंया टोल नाके पर ट्रक चालक बैरियर तोड़कर आगे मथुरा बाइपास फ्लाइओवर पर चढ़ गया। लगातार पीछा कर पुलिस ने उसे आखिर में आकोला के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि चालक मौके से भाग निकला। वहीं, ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे कार सवार भी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक का करीब 45 किलोमीटर तक पीछा किया।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि एक ट्रक में चोरी-छिपे बजरी आगरा की तरफ ले जाई जा रही है, जिस पर पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी की। इस बीच आए संदिग्ध ट्रक के चालक ने नाकाबंदी को तोड़ दिया और भाग निकला। थाना प्रभारी ने मय जाब्ते ट्रक का पीछा किया और वह बरैठा चौकी से भी तेज रफ्तार में यूपी सीमा में भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा जारी रखा।

वहीं इस दौरान ट्रक के पीछे माफिया की एस्कॉर्ट कार ने पुलिस गाड़ी को साइड नहीं दी, लेकिन पुलिस ने पीछा जारी रखा। ट्रक आगे मथुरा बाइपास फ्लाईओवर पर चढ़ कर मलपुरा थाना सीमा में घुस गया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे आकोला कस्बे के पास पकड़ लिया, लेकिन चालक पहले ही उतर कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बजरी माफिया पुलिस को ऐसे दे रहे चकमा, निकाला ये नया तरीका; जानकर चौंक जाएंगे आप