8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैवानियत की हद: 80 साल की वृद्धा से दुष्कर्म का प्रयास, हत्या

कुआं थाना क्षेत्र में हुई वारदात

2 min read
Google source verification
हैवानियत की हद: 80 साल की वृद्धा से दुष्कर्म का प्रयास, हत्या

हैवानियत की हद: 80 साल की वृद्धा से दुष्कर्म का प्रयास, हत्या,हैवानियत की हद: 80 साल की वृद्धा से दुष्कर्म का प्रयास, हत्या,हैवानियत की हद: 80 साल की वृद्धा से दुष्कर्म का प्रयास, हत्या

डूंगरपुर. जिले के कुआं थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई। यहां नशे में धूत एक व्यक्ति ने ८० साल की वृद्धा से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की। अंदरुनी अंगों से रक्तस्त्राव होने से वृद्धा की मौत हो गई।
कुआं थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मृतक के कुटुम्ब की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि प्रार्थिया के ८५ वर्षीय चचेरे दादाजी और ८० वर्षीया चचेरी दादी उनके घर पर अकेले रहते हैं। उनके एक ही बेटी थी, जिसका ब्याह हो चुका है। इसलिए प्रार्थिया उनके घर पर खाना बनाने जाती है। शुक्रवार शाम चार बजे भी वह उनके घर पर खाना बनाने गई। खाना बनाकर करीब साढ़े सात बजे वापस अपने घर जाने निकली। थोड़ी दूर जाने के बाद दादा-दादी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वापस उनके घर पहुंची, तो दादी लहुलूहान जमीन पर पड़ी हुई थी। उनके पैरो व चेहरे पर चोट के निशान थे, वहीं गुप्तांग से खून बह रहा था।
मारपीट कर धारदार हथियार से वार!
रिपोर्ट में बताया कि घायल दादी से पूछने पर उसने बताया कि प्रार्थिया के जाते ही पड़ोस में रहने वाला हुरजी पुत्र मावजी बामणिया घर में घुस आया। उसने वृद्धा से जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की और धारदार हथियार से वार किए। निजी अंगों में हाथ डाल दिया। चीख पुकार सुनकर अन्य रिश्तेदार भी एकत्र हो गए। घायल वृद्धा को चीखली अस्पताल लाए, वहां से उसे सागवाड़ा रैफर किया। सागवाड़ा ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
प्रकरण दर्ज
घटनाक्रम की सूचना पर कुआं थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर रोष जताया। पुलिस ने समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द किया। रिपोर्ट के आधार पर हुरजी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं, जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
****************